National Film Awards: केरल के पत्तनमतिट्टा जिले में सुपरस्टार मोहनलाल के पैतृक घर पुन्नक्कल में खुशियां छाई हुई हैं। मोहनलाल को सिनेमा जगत का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है। खबर मिलते ही उनके परिवार ने मिठाइयां बांटीं। उनकी ममेरी बहन श्रीलेखा ने उन्हें ये सम्मान मिलने पर बेहद खुश थीं। मोहनलाल के परिवार के साथ-साथ उनके गृहनगर के लोगों ने भी उन्हें मिले सम्मान का जश्न मनाया।National Film Awards:
Read Also: संयुक्त राष्ट्र की बैठक से पहले गाजा में इजराइल ने किया हमला, 40 से ज्यादा लोगों की मौत
चार दशक से ज्यादा लंबे करियर में मोहनलाल ने मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ सिनेमा में साढ़े तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है।उन्हें 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफारिश पर भारतीय सिनेमा में उनके ‘प्रतिष्ठित योगदान’ के लिए सम्मानित किया जा रहा है। National Film Awards:
Read Also: Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि का हुआ शुभारंभ, दिल्ली समेत देशभर के तमाम मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
ममूटी, अक्षय कुमार और पृथ्वीराज सुकुमारन समेत कई मशहूर हस्तियों ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी हैं। 65 साल के मोहनलाल ने चार दशकों से ज्यादा समय से फिल्म जगत में “इरुवर”, “वानप्रस्थम” और “दृश्यम” जैसी उल्लेखनीय फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्हें 2023 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जो सिनेमा के क्षेत्र में देश का सर्वोच्च सम्मान है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को ये ऐलान किया।National Film Awards:
उनके दोस्त और सुपरस्टार ममूटी ने अपने एक्स हैंडल पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें मोहनलाल की उपलब्धि पर गर्व है।दोनों ने “अथिरात्रम”, “अनुबंधम” और “वर्था” जैसी लोकप्रिय फिल्मों में साथ काम किया है।बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ने 2025 में रिलीज हुई फिल्म “कन्नप्पा” में मोहनलाल के साथ छोटी सी भूमिका निभाई थी। उन्होंने भी एक्स पर पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं दीं।