Nayab Singh Saini: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना की सफाई के मुद्दे पर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. AAP ने यमुना में अमोनिया बढ़ने का दावा करते हुए BJP पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है। AAP संयोजक केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP ने नदी में जहर मिलाकर लोगों को मारने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल के इस आरोप से अब ‘AAP’ और BJP के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है.AAP के आरोप पर अब हरियाणा के सीएम नायब सैनी की प्रतिक्रिया सामने आई हैं
Read also- बुराड़ी में चार मंजिला इमारत ढही, राहत-बचाव कार्य जारी
नायब सिंह सैनी ने कहा, केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने पानी को दिल्ली आने से रोक दिया, उन्हें पता लगा कि इसमें ज़हर है जीनियरों ने किस तरह निष्कर्ष निकाला कि इसमें ज़हर है केजरीवाल बताये कि कौन सा जहर डाला गया , कितने टन जहर डाला गया. बॉर्डर पर पानी को कैसे रोका , कोई दीवार बनायी ,कहाँ बनायी गर पानी ज़हरीला था तो उस ज़हरीले पानी से कितनी मछलियाँ मरी. घटिया और झूठ की राजनीति करने के मामले में केजरीवाल का कोई सानी नहीं केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहाँ वे पैदा हुए
Read also – PMमोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन पर की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
हरियाणा के लोग यमुना को पवित्र नदी मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं, हरियाणा के लोग भला नदी के पानी में जहर क्यूं मिलाएंगे अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2020 में झूठा वादा किया था कि अगर यमुना को दूषित होने से नहीं बचाया तो कभी वोट नहीं माँगूँगा चुनावों में संभावित हार को देखकर केजरीवाल ने खोया अपना मानसिक संतुलन हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरन्त माफी मांगे केजरीवाल, वरना हम उनके खिलाफ करेंगे मानहानी का दावा