Athlete Neeraj Chopra:बिल्कुल छह सेंटीमीटर बचा है। थोड़ा सा ही है 89.94 था, मैं काफी बोलता हूं कि मैंने जब वो थ्रो किया स्टॉकहोम डायमंड लीग में लाइन से थोड़ा पीछे था थोड़ा आगे से छोड़ देता तो 90 भी हो जाता बिल्कुल ये बोलना चाहूंगा कि बेस्ट आना अभी बाकी है और मुझे काफी टाइम से ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं जिस भी कॉम्पिटिशन मैं भले मैं अपना बेस्ट कर रहा हूं या मैं उसके आस -पास थ्रो कर रहा हूं। ये मेरा बेस्ट है लेकिन मेरा बेस्ट आना अभी बाकी है और अभी तो हर तरीके से मेहनत कर रहे है।
Read also-Karwa Chauth: देशभर में कल मनाया जाएगा ‘करवा चौथ’ का त्योहार, कब दिखेगा आपके शहर में चांद; देखें लिस्ट
ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा का मानना है कि उनका बेस्ट प्रदर्शन आना अभी बाकी है। ये बेस्ट 90 मीटर हो सकता है जिसे हासिल करने में वो छह सेंटीमीटर से चूक गए।स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में 89.94 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो करने के बाद 25 साल के खिलाड़ी ने अपना अगला फोकस 90 मीटर की दूरी को पार करने पर लगाया है। हाल ही में खत्म हुए एशियाई खेलों में किशोर जेना के रजत पदक ने चोपड़ा को अपनी पूरी क्षमता के साथ अपना प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

