NEET MDS 2025 के आवेदन का आज अंतिम दिन, जल्दी करें अप्लाई

NEET MDS 2025: Today is the last day to apply for NEET MDS 2025, apply soon, neet mds 2025, neet mds registration 2025, neet mds 2025 application form, neet mds 2025 exam date, neet mds 2025 eligibility, neet mds 2025 internship cut-off, neet mds 2025 exam fee, neet mds 2025 admit card, neet mds 2025 exam pattern, neet mds 2025 syllabus, neet mds 2025 subjects, neet mds 2025 question paper, neet mds 2025 marking scheme, neet mds 2025 negative marking, nbems neet mds 2025, neet mds 2025 official website

NEET MDS 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एमडीएस 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 10 मार्च 2025 को समाप्त हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी से जल्दी आवेदन करें।

Read Also: मध्य प्रदेश के सीधी में SUV और ट्रक की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 13 घायल

आवेदन प्रक्रिया- आवेदन प्रक्रिया नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (natboard.edu.in) पर जाएं। NEET होमपेज पर NEET MDS 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करके पंजीकरण करें। पंजीकरण के बाद, आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करें। आवेदन पत्र जमा करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Read Also: भारत और जापान के बीच दो हफ्ते चला ‘धर्म गार्जियन’ युद्धाभ्यास फूजी में हुआ संपन्न

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 3,500 रुपए है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 2,500 रुपए है। आज आवेदन करने का अंतिम दिन है। 15 मार्च को एडमिट कार्ड जारी हो जाएगी और 19 अप्रैल को परीक्षा कराई जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *