(अजय पाल): नेफ्यू री ने लगातार 5 वी बार नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आपको बता दे कि नेफ्यू की पार्टी एनडीपी ने विधानसभा चुनाव में 25 सीटे जीतनें में सफल रही। नेफ्यू री ने 7 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नागालैंड की राजधानी कोहिमा में राज्यपाल ला गणेशन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
आपको बता दे कि नेफ्यू री 5 वी बार नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमितशाह ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा व असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा व भाजपा के अनेक नेता मौजूद रहे।
ये बने मंत्री
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के साथ ही 9 विधायकों ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली। बीजेपी की ओर से मंत्री पद के रुप में अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलांग, जी काइतो आय, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पाईवांग, मेस्तुबो जमीर, सीएल जॉन, एस क्रूस और पी बी चांग को राज्यपाल ने बतौर मंत्री शपथ दिलाई।
नागालैंड की पहली महिला सलहौतुओनुओ क्रूस को मंत्री बनाया गया
एनडीपीपी से विधायक नागालैंड की पहली महिला सलहौतुओनुओ क्रूस को मंत्री बनाया गया। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सलहौतुओनुओ क्रूस को पीएम मोदी ने हाथ मिलाकर बधाई दी।
दो डिप्टी सीएम बनाए गए
गठबंधन में शामिल बीजेपी को डिप्टी सीएम पद मिला। भाजपा के यानथुंगो पैटन ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। साथ में टी आर जेलियांग को भी डिप्टी सीएम बनाया गया।
Read also: मुख्यमंत्री ने फाग गीत गाकर रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के संग मनाई होली
आपको बता दे कि नागालैंड विधानसभा चुनाव में राज्य की नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी व बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल किया था। एनडीपीपी ने 40 सीट व भाजपा ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था। चुनाव में एनडीपीपी ने 25 और भाजपा ने 12 सीटें जीती थीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

