भारत के खिलाफ विदेशी टेस्ट सीरीज के शुरुआती हिस्से में नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विलियमसन

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। तीन मैचों की सीरीज के लिए टॉम लैथम को कप्तान बनाया गया है। वे फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे। मंगलवार रात को जारी टीम में मार्क चैपमैन को मौका दिया गया है, जबकि ईश सोढ़ी की दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए वापसी हुई है। वहीं, पूर्व कप्तान केन विलियमसन को चोटिल होने के बावजूद भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

Read Also: ये जीत किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए BJP की कड़ी मेहनत का नतीजा: नित्यानंद राय

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला बेंगलुरू में चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान ग्रेन स्ट्रेन इंजरी हो गई थी जिसकी वजह से वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। टीम के सिलेक्टर सैम वेल्स ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वे तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबलों के लिए मौजूद होंगे।

Read Also: J&K के चुनावी परिणाम पर कांग्रेस प्रमुख तारिक हामिद कर्रा बोले- आवाम ने BJP की नफरती राजनीति के खिलाफ वोट किया

वहीं बैटिंग ऑलराउंडर मार्क चैपमैन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल विलियमसन की जगह चुना गया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चैपमैन का एवरेज 42.81 है, जिसमें छह शतक शामिल हैं। उन्होंने 44 मैचों में 2954 रन बनाए हैं। चैपमैन ने पिछले समर सीजन में एसेस प्लंकेट शील्ड के तीन मैचों में 40 की औसत से 245 रन बनाए थे। इनमें फरवरी में डुनेडिन में ओटागो वोल्ट्स के खिलाफ बनाए गए 123 रन भी शामिल हैं। जबकि ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से होने जा रहे पहले टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है। वे दूसरे बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटेंगे। दूसरे और तीसरे टेस्ट में ईश सोढ़ी उनकी जगह लेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *