NIA हिरासत में तहव्वुर राणा, 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश के बारे में करेगी पूछताछ

Delhi News: Tahawwur Rana in NIA custody, will be questioned about the conspiracy of 26/11 Mumbai terror attack, Patiala House Court Tahawwur Rana Mumbai terror attack, Tahawwur Rana, terrorist Tahawwur Rana, Tahawwur Rana in NIA custody, 26/11 Mumbai attack Delhi court sends Tahawwur Rana to 18-day NIA custody, Mumbai attacks accused tahawwur rana, nia, delhi, tahawwur rana, India News in Hindi, Latest India News Updates, tahawwur rana, #mumbai, #patiala, #court, #TahawwurRana, #DelhiCourt, #LatestNews, #CrimeNews, #Nia, #police

NIA Investigation: एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को 18 दिनों की हिरासत में ले लिया है। एनआईए की तरफ शुक्रवार यानी की आज 11 अप्रैल को जारी किए गए अधिकारिक बयान में कहा गया है कि हिरासत के दौरान राणा से आतंकी हमले के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ की जाएगी।

Read Also: Madhya Pradesh: PM मोदी आज जाएंगे मध्य प्रदेश के आनंदपुर धाम, गुरु महाराज के दर्शन कर लंगर में होंगे शामिल

एनआईए ने अमेरिका से राणा के सफल प्रत्यर्पण के बाद उसे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार 10 अप्रैल को पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया था। एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा और इस दौरान एजेंसी उससे 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ करेगी। मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले में कुल 166 लोग मारे गए थे और 238 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

इससे पहले राणा को जेल वैन, बख्तरबंद विशेष वाहन और एक एम्बुलेंस सहित कई वाहनों के काफिले में पटियाला हाउस अदालत में लाया गया। राणा को एनआईए के विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार एनआईए ने विभिन्न ईमेल सहित पुख्ता सबूतों का हवाला देते हुए राणा से पूछताछ के लिए 20 दिनों की हिरासत का अनुरोध किया। एजेंसी ने अदालत को बताया कि 2008 के हमलों के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए राणा से पूछताछ जरूरी है। एजेंसी ने अदालत को ये भी बताया कि हमलों की साजिश में उसकी भूमिका की जांच करनी है।

Read Also: आंधी और बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, किसानों की बढ़ी चिंता…

एनआईए ने कहा कि आपराधिक साजिश के तहत, आरोपी नंबर एक डेविड कोलमैन हेडली ने भारत आने से पहले राणा के साथ पूरी साजिश (मुंबई आंतकी हमला) पर चर्चा की थी। वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष सरकारी अभियोजक नरेन्द्र मान ने एनआईए का प्रतिनिधित्व किया। कार्यवाही से पहले न्यायाधीश ने राणा से पूछा कि क्या उसके पास कोई वकील है। राणा ने जब कहा कि उसके पास कोई वकील नहीं है, तो न्यायाधीश ने उसे बताया कि दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उसे वकील मुहैया कराया जा रहा है। इसके बाद, वकील पीयूष सचदेवा को उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया गया। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने पहले अपना आदेश सुरक्षित रख लिया और फिर कुछ देर बाद उसे 18 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *