Noida: कूड़े के ढेर में महिला का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Noida:

Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 142 में शनिवार को कूड़े के ढेर से अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक बैग में युवती का शव मिला। एडीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि विवाहित मृतका की उम्र लगभग 20 साल प्रतीत हो रही है। उसका शव को बैग में जबरन कसकर पैक किया हुआ था। Noida: 

Read Also: UP: सहारनपुर फायरिंग रेंज में विस्फोट से सेना के चार जवान घायल, मची अफरा-तफरी

उन्होंने कहा, “कूड़े के ढेर में हमें एक अज्ञात महिला का शव मिला है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हम महिला की पहचान कर रहे हैं और जांच जारी है।शुरूआती जांच से पता चलता है कि बैग को नोएडा के किसी कचरा उठाने वाले ट्रक के जरिए घटनास्थल पर लाया गया होगा और फिर वहां फेंक दिया गया होगा।Noida: 

Read Also: Mann Ki Baat: भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता, मन की बात में बोले PM मोदी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक विशेष फील्ड यूनिट इलाके की फोरेंसिक जांच के लिए मौके पर पहुंची।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मृत्यु का सटीक कारण और समय पता चल सके।जांचकर्ता उस कचरा ट्रक के मार्ग का भी पता लगा रहे हैं जिस पर बैग पहुंचाने का संदेह है, ताकि ये पता चल सके कि बैग को कहां से उठाया गया था।Noida: 

सबूत जुटाने की प्रक्रिया के तहत डंपिंग यार्ड और आसपास के प्रवेश बिंदुओं से मिली फुटेज की जांच की जा रही है।मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।Noida: 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *