Noida Sarfabad Murder : उत्तर प्रदेश के नोएडा में सर्फाबाद गांव से एक घटना सामने आई है जहां 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे जेठ का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस ने पीड़िता के पति समेत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.वारदात के बाद से घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. इस पूरे मामले में जेठ सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.Noida Sarfabad Murder
Read also – उर्वशी रौतेला अपनी ड्रेस को लेकर हुई ऊप्स मूमेंट का शिकार, वीडियो वायरल
आपको बता दें कि महिला की पहचान सोनिया नाम से हुई है. सोनिया की शादी दस साल पहले पंकज नाम के व्यक्ति से हुई थी.पंकज और सोनिया सेक्टर 113 थानाक्षेत्र स्थित सर्फाबाद में परिवार के साथ रहते थे. इनके दो बच्चे भी है. बड़े बेटा 6 साल और छोटे बेटे की 3 साल की है. पंकज को आनुवांशिक बीमारी है और उसके हाथ पैर कांपते हैं. वर्तमान में वह ठीक से चल फिर नहीं पाता है. वह अक्सर घर पर ही रहता है और कोई काम नहीं करता है.
सोनिया का अक्सर पंकज से विवाद होता रहता था. सोनिया और पंकज में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. सोनिया जब पति पर गुस्सा हो रही थी, तभी उधर से उसका जेठ राहुल कुमार गुजरा. उसने दोनों को शांत कराने का प्रयास किया. इसी दौरान राहुल ने आवेश में आकर सोनिया के गर्दन और पेट पर चाकू से वार कर दिया और सोनिया को मौत के घाट उतार दिया.
Read also – Cancer : गलत तरीके से साड़ी पहनना पड़ सकता है भारी, डॉक्टरों ने दी त्वचा कैंसर की चेतावनी
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह 5.30 बजे सूचना मिली कि सर्फाबाद इलाके में महिला को चाकू मार दिया गया है। महिला को उसके जेठ ने चाकू मारा था। महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की जांच जारी है।
