200 करोड़ के ठगी के मामले की वजह से महाठग सुकेश चंद्रशेखर की वजह से इंडस्ट्री की दो बड़ी अभिनेत्रियों के आपस में जंग छिड़ गई है। वहीं बीते कुछ दिनों एक्ट्रेस नोरा फतेही ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस पर मानहानि का केस दर्ज कर दिया था। ऐसे में अब नोरा फतेही के शिकायत करने पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की जाएगी। जिसको लेकर ये जानकारी सामने निकल कर बाहर आई है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस नोरा फतेही की शिकायत करने पर दिल्ली के पटियाला हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 25 मार्च की तारीख रखी गई है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस मशहूर डांसर नोरा फतेही ने दिल्ली के कोर्ट में बॅालीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और साथ ही कई मीडिया कर्मी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। अब हर किसी की नजर इस मामले की अगली सुनवाई पर बनी हुई है। इससे पहले महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में बीते समय में एक्ट्रेस नोरा फतेही और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस दोनो अभिनेत्रियों के लेकर काफी सुर्खियां बनी रही है।
हालांकि अब देखना ये होगा कि एक्ट्रेस नोरा फतेही के शिकायत करने पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस अब क्या आगे क्या रुख अपनाती है. साथ ही अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के वकील प्रशान्त पाटिल ने भी क्लियर कर दिया है कि एक्ट्रेस नोरा फतेही को कोई गलतफहमी हो गई है। साथ ही उन्होंने सारे आरोपो को झूठा करार दे दिया है और उन्होंने ये भी कहा है कि समय आने पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस भी नोरा फतेही के ऊपर मानहानि का केस कर सकती हैं।
Read also:- NIA बडा खुलासा: कहा BJP नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या PFI ने कराई, भारत को मुस्लिम देश बनाने की रची जा रही साजिश
आपस मे क्यों भिड़ी नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीस
मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और एक्ट्रेस नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बहुत बार पूछताछ की जा चुकी है। जिसमें एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपना तरफ से क्लियर कर दिया है। साथ ही नोरा फतेही ने ये भी आरोप लगाया है कि जैकलीन फर्नांडीस और मीडिया ट्रायल के चलते उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। वहीं एक्ट्रेस नोरा फतेही ने ये भी कहा है कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरदस्ती इस्तेमाल किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

