NEET और UGC NET की परीक्षा में गड़बड़ी के बाद से देशभर में माहौल गरमाया हुआ है। हर रोज इस मामले पर कोई-कोई नई बात सामने आ रही है तो वहीं विपक्ष भी लतागार इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस बीच NTA के DG सुबोध कुमार को भी उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Read Also: BJP के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने की केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, जानें क्या हुई बात ?
आपको बता दें, NEET और UGC NET की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। मौजूदा DG सुबोध कुमार को हटाकर रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला को शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Read Also: भारत दौरे पर बांग्लादेश की PM शेख हसीना, दोनों देशों के बीच हुए कई अहम समझौते
इसके दूसरी ओर खबर सामने आई है कि NEET-PG की परीक्षा भी स्थगित हो गई है जोकि 23 जून को होनी थी। नई तारीख का जल्द ऐलान किया जाएगा।
गौरतलब है, शनिवार को केंद्र सरकार ने NTA मामले में उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है, जोकि दो महीने के अंदर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं UGC – NET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रही CBI आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर भी गई।
