ओडिशा: छात्रा की मौत के बाद बाकी नेपाली छात्रों को घर भेजने पर लोगों ने संस्थान पर सवाल उठाए

Odisha KIIT Student Death: 

Odisha KIIT Student Death: नेपाल एसोसिएशन ऑफ भुवनेश्वर ने मंगलवार को केआईआईटी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।इंजीनियरिंग की छात्रा केआईआईटी, भुवनेश्वर में अपने छात्रावास में मृत पाई गई थी। माना जा रहा है कि उसने रविवार को आत्महत्या कर ली थी।इससे परिसर में तनाव पैदा हो गया, जिसके बाद नेपाल के छात्रों के एक समूह को घर जाने के लिए कहा गया।

Read also-MP News: महाकुंभ तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस इंदौर में पलटी, 10 महिलाएं घायल

ये देखकर सेफ नही हो रहा है- छात्रा की मौत के बाद भुवनेश्वर पहुंचे उसके पिता के मित्र ने कहा अब ये तो बहुत ही दुख की बात है। ये अच्छा नही हुआ, हमने जो अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए जो अब्रोड भेजते हैं। इंडिया में भी हम समझते थे कि हम सेफ हैं, हमारे बच्चे पढ़ाने के लिए सेफ हैं ऐसे सोचते थे लेकिन अब ये देखकर सेफ नही हो रहा है।’भुवनेश्वर में नेपाल एसोसिएशन के प्रतिनिधि रेकम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अन्य नेपाली छात्रों को छात्रावास से निकाल दिया गया।विरोध के कारण नेपाली छात्रों को छात्रावास के कमरे छोड़ने के लिए कहा गया और कटक के रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया गया। कई छात्रों को 28 फरवरी को परीक्षा देनी थी।

Read also-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान

सुदीप, मृतका के पिता के मित्र: अब ये तो बहुत ही दुख की बात है। ये अच्छा नही हुआ, हमने जो अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए जो अब्रोड भेजते हैं। इंडिया में भी हम समझते थे कि हम सेफ हैं, हमारे बच्चे पढ़ाने के लिए सेफ हैं ऐसे सोचते थे लेकिन अब ये देखकर सेफ नही हो रहा है अभी, और जो स्टूडेंट के साथ में जो बदतमीजी हुई उस वक्त तो हम नहीं थे, जिस दिन उनकी डेथ हो गई थी वो भी नही थे उस दिन वो भी थोड़ा बहुत दुख लगा।’

उनका फ्यूचर तो इधर उधर हो जाएगा- ‘वो जो स्टूडेंट हैं जो यहां पर रहकर पढ़ रहे हैं उनका अभी कोर्स तो कम्प्लीट नहीं हुआ है। उनके बाकी हैं फाइनल एग्जाम नीट एग्जाम आ रहा है अभी इस केस के बाद ऐसे छोड़ देंगे ये लोग तो उनका फ्यूचर तो इधर उधर हो जाएगा, ये बात भी सरकार ने सोच के कॅालेज ने सोचकर उन लोगों कि लाइफ, अब एक तो गई हमारी बेटी तो गई बाद में ये जो पढ़ रहा है इनका फ्यूचर सिक्योर हो तो अच्छा लगेगा।”

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *