Odisha: बीटेक छात्रा की मौत से उड़ीसा में मचा हड़कंप, मृत छात्रा के पिता ने की इंसाफ की मांग

Odisha KIIT Student Death:

Odisha KIIT Student Death: ओडिशा के भुवनेश्वर में केआईआईटी परिसर के छात्रावास में मृत मिली नेपाली छात्रा के पिता ने मंगलवार को कहा कि वो अपनी बेटी के लिए केवल इंसाफ चाहते हैं।मृतका के पिता सुनील लाम्साल ने कहा, “वो जो घटना का दिन है उसी दिन मालूम हुआ, उसी रात निकल गए थे, नहीं ऐसा है कि तुम जल्दी से आ जाओ, नहीं ऐसा वैसा बोला कि डेथ हो गई है ऐसा इंफोर्मेशन नहीं दिया बाद में दिया उसी टाइम वहीं दिया।यूनिवर्सिटी वाले बोले पांच, साढे़ पांच के अराउंड में रहेगा शाम को परसों शाम को। नहीं डिमांड क्या है बस एक ही डिमांड है जस्टिस।’

Read also-भारत और कतर ने रणनीतिक साझेदारी की स्थापना पर समझौते का आदान-प्रदान किया

उनकी ये प्रतिक्रिया कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) पर नेपाली छात्रों के एक समूह को उनके छात्रावास से निकालने का आरोप लगने के बाद आई है।मृतक छात्रा के पिता सुनील लाम्साल आज सुबह भुवनेश्वर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने अपनी मां से करीब दो घंटे पहले बात की थी, जब उन्हें उसकी मौत के बारे में फोन आया था।प्रकृति लाम्साल का शव रविवार शाम को उसके हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया।

Read also-Rajasthan: पानी की टंकी में गिरने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शुरु की जांच

सुनील लाम्साल, मृत छात्रा के पिता: वो जो घटना का दिन है उसी दिन मालूम हुआ, उसी रात निकल गए थे, नहीं ऐसा है कि तुम जल्दी से आ जाओ, नहीं ऐसा वैसा बोला कि डेथ हो गई है ऐसा इंफोर्मेशन नहीं दिया बाद में दिया उसी टाइम वहीं दिया।यूनिवर्सिटी वाले बोले पांच, साढे़ पांच के अराउंड में रहेगा शाम को परसों शाम को। नहीं डिमांड क्या है बस एक ही डिमांड है जस्टिस।’वो जो फोन आया था इधर से उससे वो फाइव थर्टी के अराउंड में आया था, 2:51 को उसकी और उसकी मां से बात हुई थी। उस टाइम पर भी वो नॅार्मल थी उसी दिन उसका फेस्ट चल रहा था तो हम अभी चार बजे फेस्ट के लिए जा रहे हैं ऐसा बोला 2:51 को कॅाल पर बात हुई उसकी मां से कि नेटवर्क नही होगा तो आने के बाद में कॅाल करुंगी।”

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *