Mohan Majhi Oath Ceremony: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार की तरफ से किए गए 100 दिनों के कामों का असर ओडिशा में भी देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों का मानना है कि बीजेपी ने जो भी वादे किए थे, वे पूरे हुए हैं।
Read also-Andhra Politics: आंध्र प्रदेश की राजधानी होगी अमरावती, विधायक दल की बैठक में चंद्रबाबू नायडू का एलान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा आज हम भुवनेश्वर जा रहे हैं। आज ओडिशा के नए मुख्यमंत्री श्री मोहन माझी जी का शपथ ग्रहण समारोह है उसमें शामिल होने के लिए जा रहे हैं। हमारे उप-मुख्यमंत्री श्री अरूण साहब जी जा रहे है, हमारे मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी जा रहे हैं, हमारे विधायक …मिश्रा जी जा रहे हैं, हमारे मंडला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते जी साथ जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मंत्रियों का, नेताओं का, विधायकों का और संगठन के लोगों का बहुत बड़ा सहयोग ओडिशा के चुनाव में रहा है और ओडिशा की जनता हमारे प्रधानमंत्री जी पर श्री नरेंद्र मोदी जी पर और उनकी गारंटी पर विश्वास किया है और पहली बार ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत की सरकार बना रही है।”
Read also-CM सैनी के आदेशानुसार दादरी में भी शुरू हुआ समाधान शिविर का आयोजन, अधिकारी सुन रहे जनता की समस्याएं
“ओडिशा में भी जो वहां का चुनावी घोषणा पत्र है वो छत्तीसगढ़ की भांति है। जिस तरह से छत्तीसगढ़ में हम लोगों ने 100 दिन में काम किया, उसका असर भी जरूर ओडिशा में पड़ा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसको पूरा करती है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter