Om Birla : ओडिशा के सम्भलपुर में मारवाड़ महोत्सव 2025 कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी शिरकत की है।सोमवार को पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि ओडिशा वह पुण्यभूमि हैं, जिसने अध्यात्म, धर्म, संस्कृति और संस्कारों के साथ-साथ देश की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले वीरों को जन्म दिया है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान और ओडिशा के बीच गहरा संबंध है। दोनों प्रदेशों की संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना, जीवन-मूल्य और संस्कारों में अद्भुत समानता दिखाई देती है।Om Birla Om Birla
Read also- विशेष अदालत ने लुईस खुर्शीद के खिलाफ ईडी की अभियोग शिकायत का संज्ञान लिया
बिरला ने कहा कि मारवाड़ी समाज ने देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सेवा, त्याग और समर्पण की परंपरा को जीवित रखा है और निरंतर आगे बढ़ाया है।
ओम बिरला ने आगे कहा कि सेवा मारवाड़ी समाज का मूल कर्म है। जहाँ भी कोई मारवाड़ी परिवार निवास करता है, चाहे वह देश का कोई गाँव हो या विदेश की कोई धरती; सेवा ही उसका स्वभाव और पहचान बन जाती है।बिरला ने कहा कि मारवाड़ी समाज ने जन्मभूमि से भी अपना नाता बनाए रखा है और कर्मभूमि पर सेवा संस्कृति के बल पर सम्मानजनक स्थान अर्जित किया है।बिरला ने कहा कि संकट और विपत्ति के समय मारवाड़ी समाज सदैव सबसे पहले सेवा के लिए आगे खड़ा दिखाई देता है।Om Birla Om Birla Om Birla
Read also- रेलवे ने रेल पटरियों पर वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए AI-आधारित प्रणाली को किया मजबूत
जहाँ-जहाँ मारवाड़ी समाज पहुँचा, वहाँ विद्यालय स्थापित किए, भोजनालय बनाए, राहगीरों के लिए प्याऊ और धर्मशालाओं का निर्माण किया। यह समाज जहाँ भी गया, अपने सामाजिक दायित्वों को निभाना नहीं भूला।ओम बिरला ने कहा कठोर परिश्रम और निस्वार्थ सेवा ही मारवाड़ी समाज के जीवन-संस्कार हैं।सेवा, त्याग और समर्पण; यही मारवाड़ी समाज की वास्तविक पहचान है।ओम बिरला ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित इन सेवा-संस्कारों को और अधिक सशक्त रूप में आगे बढ़ाएँ तथा आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएँ।इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल रहे हैं।Om Birla Om Birla
