Yogi Adityanath UP Lok Sabha Polls: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के लिए पार्टी के ओवरकॉन्फिडेंस को जिम्मेदार ठहराया।बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 में से 33 सीटें मिलीं, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे 62 सीटें पर कामयाबी मिली थी।
Read Also: ‘राहगीरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए CM सैनी, पौधारोपण कर परिवहन मंत्री संग चलाई साइकिल
मुख्यमंत्री योगी ने दिया बड़ा बयान- योगी आदित्यनाथ ने कहा कही पर जब हम लोग मानकर चलते हैं आत्मविश्वास में कि हम तो जीत ही रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से हमें वहां पर हमें कहीं न कहीं खामियाजा भी भुगतना पड़ता है और वो आत्मविश्वस कहीं न कहीं हम लोगों को जहां चोट पहुंचाने में, उस विश्वास पर खरा उतरने में, उन अपेक्षाओं पर खरा उतरने में, जहां कहीं न कहीं उस विश्वास पर चोट पहुंची। वहीं साथ ही साथ जिस विपक्ष ने चुनाव से पहले हिम्मत हारकर बैठ गया था। वो आज फिर से उछल-कूद करने का कार्य कर रहा है।”
Read Also: बाल बाल बचे डोनाल्ड ट्रंप, दोस्त पर हुए हमले पर PM Modi ने जताया दुख
भाजपा यूपी में हैट्रिक के साथ सरकार बनाएगी- सीएम योगी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे बोलते है कि सपा सरकार में अयोध्या को लहूलुहान किया गया था. उपचुनाव की सभी 10 सीट हम जीतेंगे अभी से तैयारी करनी है.जीत का यह सिलसिला 2027 में भी चलेगा.भाजपा यूपी में हैट्रिक के साथ सरकार बनाएगी.
फुल फॉर्म में नजर आए सीएम योगी- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश कार्यसमिति की लखनऊ में बैठक की इस बैठक में मुख्यमंत्री फुल फॉर्म में नजर आए. लोकसभा चुनाव में करारी हार से निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बैकफुट में आने की जरूरत नहीं है. मोहर्रम और अन्य त्योहारों को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कानून का शासन है. किसी भी प्रकार के हंगामे-हुड़दंग या अराजकता की इजाजत नहीं है।