CM Yogi on Constitution Day: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के लोक भवन में ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर ‘संविधान की प्रस्तावना का वाचन’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था, लेकिन संविधान को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा के जरिए अपनाया गया था।
Read also- Sports: आईपीएल में चमके वैभव सूर्यवंशी, बिहार से आईपीएल तक का ऐसा रहा सफर
उन्होंने कहा, संविधान ने हर भारतीय नागरिक को जाति, नस्ल, धर्म से परे वोट देने का अधिकार सख्ती से दिया है।मंत्री ने संविधान दिवस मनाने का निर्णय लेने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया, जिसे पूरे देश में एक भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है, जो देशवासियों को संविधान के महत्व को समझने के लिए प्रेरित करता है।