Mallikarjun Kharge on Ballot Paper: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस की ”संविधान दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने EVM से वोटिंग पर सवाल उठाए और कहा हम EVM से चुनाव नहीं चाहते ।हमें बैलट पेपर चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को बैलेट पेपर पर वापसी के लिए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के पैमाने पर अभियान चलाने का आह्वान किया।
कांग्रेस ने किया ये दावा- तालकटोरा स्टेडियम में अपनी पार्टी के संविधान दिवस समारोह में खरगे ने कहा कि एसटी, एससी, ओबीसी, गरीब और अल्पसंख्यक समुदाय के वोट बेकार जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें ईवीएम नहीं, उन्हें बैलेट पेपर चाहिए।
Read also- Politics: बिहार में तेजस्वी यादव की हुंकार, आरक्षण के मुद्दे पर नीतिश सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल
वैलेट पेपर से हो मतदाव – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले- और एक डर उनमें पैदा हुआ। जाति जनगणना, जाति जनगणना अगर हुआ तो सब लोग अपना अपना हिस्सा मांगेंगे तब मोदी जी परेशान होकर अहमदाबाद चले जाएंगे।हमारा सब जितनी भी शक्ति लगा कर एससी एसटी, ओबीसी, गरीब तबके के लोग, छोटे कम्युनिटी के लोग ये लोग जो अपना वोट दे रहे हैं वो वोट फिजूल जा रहा है।हमको ईवीएम कुछ नहीं, हमको होना वैलेट पेपर पर वोट बस। जैसा भारत जोड़ो यात्रा निकाले वैसा ही बैलेट पेपर हमको चाहिए।”