(आकाश शर्मा)- SAWAN SHIVRATRI 2023-शिवरात्रि के पर्व पर जहां देश भर में जलाभिषेक कर मंगल कामानाएं की गई, श्रद्धालुओं ने देश की सुख, समृद्धि के लिए मन्दिर में जलाभिषेक करते हुए प्रार्थना की। शिवरात्रि के पर्व पर शनिवार सुबह से मदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई। शिव भक्तों ने नाच-गाकर भोले के छोटे बड़े विभिन्न मंदिरो में जलाभिषेक किया और मन्नतें मांगी।

बम-बम भोले के जयकारें लगाते हुए शिव भक्तों ने श्रद्धा एवं उल्लास से यह पर्व मनाया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर मौसमी सब्जी, फल, धतूरा, दुग्ध व गंगाजल चढ़ाकर भगवान से सुख-समृद्धि के लिए कामना कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ हरिद्वार से कावड़ लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं की तादात भी इस बार गत वर्षो के मुकाबले अधिक देखी गई, जिन्होंने बड़ी धूमधाम से शहर के विभिन्न शिव मंदिरों पर कावड़ चढ़ाई। शनिवार को शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शिवभक्तों द्वारा शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया। भक्तों का कहना है कि शिव उनकी मुरादें पूरी करते हैं। उन्होंने देश में अमन और शांति की कामना की है। इस मौके पर कावड़ लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगाजल चढ़ाया, तो कहीं किसी ने व्रत धारण कर गंगाजल, बेलपत्र व दुग्ध से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

Read also-देश भर में कल मनाया जाएगा शिवरात्रि का पर्व
मंदिर पहुंच श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान शिव की आराधना से हर प्रकार का संकट दूर होता है। देश और दुनिया में शांति हो, परिवार में शांति हो और सुख और समृद्धि आए, यही कामना उन्होंने भगवान शिव से की गई है। श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान शिव की आराधना करने से उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

