KARNAL : करनाल में बाढ़ के पानी ने ली मासूम की जान

 (दीपा पाल )- हरियाणा के जिले करनाल के रसूलपुर कला में बाढ़ का पानी आने से तालाब नदी नाले सब उफान पर हैं। शुक्रवार शाम को दो मासूम बच्चे साइकिल पर खेलते खेलते घर के पास तालाब पर पहुंच गए। इस दौरान अचानक पानी के बाहव के कारण साईकिल का टायर फिसल गया और एक बच्चा तालाब में गिर गया।उसका बच्चे का नाम सावन था आपको बता दे कि तालाब के दूसरी तरफ और बच्चे भी थे । जो बच्चा तालाब में गिरा। उसकी इस हादसे में मौत हो गई और एक बच्चे को बचा लिया गया ।
 मृतक सावन के ताऊ कतार सिंह ने बताया कि शाम को सावन व उसका दोस्त दोनों एक ही साईकिल पर घुम रहे थे। गांव में बाढ़ का पानी आ रहा था। इस दौरान साईकिल चलाते चलाते दोनों घर के पास ही बने तलाब के पास पहुंच गए। जहां पर पानी के बहाव के कारण साइकिल का टायर फिसल गया। इस दौरान सावन तालाब में जा गिरा जबकि उसका दोस्त दूसरी तरफ गिर गया। जैसे ही सावन पानी में डूबने लगा तो दूसरे बच्चे ने काफी आसपास के लोगों को काफी आवाज लगाई। लेकिन जब तक ग्रामीण वहां तालाब पर पहुंचे तब तक सावन पानी में डूब चुका था। इस दौरान ग्रामीणों ने तालाब में कूद कर भी सावन को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।

Read also –KARNAL : करनाल में बाढ़ के पानी ने ली मासूम की जान

8वीं कक्षा का छात्र था सावन
आपको बता दे कि  सावन 8वीं कक्षा में पढ़ता था, जो उसके साथ दूसरा बच्चा साईकिल पर घुम रहा था। वह भी उसी की कक्षा में पढ़ता है। सवान पढ़ने में होसियार था। बच्चे की मौत के बाद परिवार व गांव में मातम पसर गया है।
पोस्टमार्टम किया जाएगा
वहीं सूचना के बाद बोट से NDRF की टीम गांव में पहुंची जिसके बाद करीब आधे घंटे के बाद टीम द्वारा सावन को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक सावन की मौत हो चुकी थी।मौके पर पुलिस जांच अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि बच्चे के शव को रात को पुलिस ने कब्जे में लिया था। आज शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *