देशभर में आज मकर संक्रांति का पावन त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर संगम नगरी प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा की गई।
Read Also: आचार संहिता उल्लंघन केस: CM आतिशी ने अपने खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद चुनाव आयोग की मंशा पर उठाए सवाल
मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों के नेतृत्व में 1.6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और महाकुंभ का पहला अमृत स्नान किया। वहीं महाकुंभ का पहला प्रमुख स्नान सोमवार को ‘पौष पूर्णिमा’ के अवसर पर हुआ, जबकि अखाड़ों या हिंदू मठों के सदस्यों ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपना पहला स्नान मंगलवार को किया। इस अवसर पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा भी की गई।
श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने सबसे पहले अमृत स्नान किया। महाकुंभ में तेरह अखाड़े भाग ले रहे हैं। हड्डी कंपा देने वाली ठंड के दौरान शीतल जल में डुबकी लगाते हुए श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘जय गंगा मैया’ के नारे लगा रहे हैं।
Read Also: IMD ने आयोजित किया 150वां स्थापना दिवस प्रदर्शनी, PM मोदी करेंगे ”मिशन मौसम” की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले अमृत स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और आज सुबह उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर कहा कि, “यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज लोक आस्था के महापर्व ‘मकर संक्रांति’ के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter