दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन घोंडा विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय महावर ने सदन में दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्कर का मुद्दा उठाया। बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्कर को नियमित किया जाए। कोरोना महामारी के दौरान सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन्होंने काम किया।
Read Also केंद्र सरकार तीनों MCD को एक करने से जुड़ा बिल जल्द ही संसद में लेकर आएगी
वह बजट सत्र के दौरान विश्वाश नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने सदन में दिल्ली सरकार के स्कूल में कार्यरत गेस्ट टीचर और सरकारी स्कूलों के वोकेशनल ट्रेनर्स को नियमित करने का मुद्दा उठाया। दिल्ली सरकार ने एक भी गेस्ट टीचर को ना तो नियमित किया है और ना ही सैलरी में इजाफा किया है सरकार को इनके बारे में विचार करना चाहिए। दिल्ली सरकार ने गेस्ट टीचरों की सैलरी बढ़ाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ है।
बहरहाल दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी वर्कर्स का मुद्दा उठाया साथ ही दिल्ली सरकार से आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्कर को नियमित करने सैलरी बढ़ाने की माग के साथ दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर और वोकेशनल ट्रेनर को नियमित करने की माग भी की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

