( सत्यम कुशवाह ), दिल्ली- देश में 26 दिसंबर का दिन ‘वीर बाल दिवस’ के रूप मनाया जाता है। इस दिन लोग सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरू गोविंद सिंह जी के पुत्रों की शहादत को नमन करते हुए उन्हें और उनकी बहादुरी को याद करते हैं।
आपको बता दें, ‘वीर बाल दिवस’ सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरू गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस के रूप में मनाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में आज ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादे जोरावर सिंह जी व फतेह सिंह जी की शहादत को समर्पित ‘वीर बाल दिवस’ पर उन्हें सादर नमन करता हूँ। अत्यंत अल्पायु में आपकी राष्ट्रभक्ति व धर्मनिष्ठा अनुकरणीय है। यह युग-युगान्तर तक समस्त देशवासियों को राष्ट्र व संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरित करती रहेगी।”
केंद्रीय गृहमंत्री ने ट्वीट किया है कि ” वीर बल दिवस पर मैं गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों और माता गुजरी जी को नमन करता हूं। सर्वोच्च साहस के साथ वे क्रूर मुगल शासन के खिलाफ खड़े हुए और धर्म परिवर्तन से इनकार करते हुए शहादत को चुना। उनकी अतुलनीय वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनके शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित कर उनके बलिदान की गाथा को देश और दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया है।”
Read Also: बीजेपी सांसद रवि किशन ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर दिया बड़ा बयान
हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने वीर बाल दिवस पर ट्वीट कर लिखा कि “मातृभूमि एवं धर्म के रक्षार्थ सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और फ़तेह सिंह जी व माता गुजरी जी की अद्मय वीरता, समर्पण व आत्मोत्सर्ग को कोटि-कोटि नमन। उनकी शहादत को समर्पित ‘वीर बाल दिवस’ हम सभी को देश व धर्म के प्रति त्याग और बलिदान की प्रेरणा देता रहेगा।”
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान दिवस ‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर उन्हें कोटिशः नमन! चारों साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।” इसके साथ ही सीएम योगी ने लखनऊ में पवित्र ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी’ के स्वागत एवं सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की।
इसके अलावा अन्य तमाम दिग्गजों और देश के नागरिकों द्वारा तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘वीर बाल दिवस’ पर गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों की शहादत को नमन किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

