इजराइल से भारतीय नागरिकों की निकासी! ऑपरेशन सिंधु के तहत पहला जत्था पहुंचा जॉर्डन

Operation Sindhu Update: Evacuation of Indian citizens from Israel! The first batch reached Jordan under Operation Sindhu, Indian Evacuation, Israel Iran War, Operation Sindhu, America Air Strike, Indian Evacuation, Israel Iran War, Operation Sindhu, America Air Strike-#OperationSindhu, #NationalSecurity, #DefenseNews, #IndiaUpdates, #MilitaryOperations, #StrategicInitiatives, #securityforces, #currentaffairs, #NewsInFocus

Operation Sindhu Update: इजराइल और जॉर्डन में मौजूद भारतीय दूतावासों ने इजराइली हवाई क्षेत्र बंद होने और वाणिज्यिक उड़ानें निलंबित होने के बावजूद संयुक्त कोशिश कर रविवार 22 जून को ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत 160 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को बाहर निकाला। दूतावास के सूत्रों ने ये जानकारी दी।

Read Also: आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे अमित शाह, ऐतिहासिक बैठक की करेंगे मेजबानी!

भारतीय मिशन ने इजराइल से लोगों के पहले जत्थे को निकाला क्योंकि यहां रहने वाले भारतीय नागरिक लगातार सायरन की आवाजों से जूझ रहे थे। इजराइल में भारतीय नागरिक ईरान से आने वाली मिसाइलों और ड्रोन से बचने के लिए अक्सर बंकरों और सुरक्षित कमरों में शरण ले रहे थे। दूतावास के सूत्र ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि पहले जत्थे में कुल 160 भारतीय जॉर्डन की सीमा पर पहुंच चुके हैं। ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर भारत ने वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए पिछले हफ्ते ऑपरेशन सिंधु शुरू किया था। सूत्र ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने पिछले हफ्ते निकासी कोशिशों के सभी पहलुओं पर निगरानी रखने के लिए 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष ने भारतीय नागरिकों को एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराने का निर्देश दिया और पूरे इजराइल में भारतीय नागरिकों का एक विस्तृत डेटाबेस तैयार किया।

सूत्र ने कहा, चिकित्सा आपात स्थितियों, छोटे बच्चों, महिलाओं और छात्रों की मौजूदगी के आधार पर निकासी की प्राथमिकताएं तय की गईं। दूतावास के अधिकारियों ने फोन और ईमेल के जरिये पंजीकरण कराने वालों से संपर्क किया और यात्रा और विशेष उड़ानों में उनके लिए तय सीट आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से उच्चतम स्तर से जमीनी स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के बारे में सक्रिय रूप से वास्तविक समय पर जानकारी ले रहे हैं। भारतीय मिशन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ये अभियान विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। ऑपरेशन सिंधु, अंतरराष्ट्रीय संकटों में विश्वसनीय ‘प्रथम प्रतिक्रियादाता’ के रूप में भारत के उभरने का एक और प्रमाण है। सूत्र ने बताया कि पहले जत्थे में निकाले जाने वाले भारतीय नागरिक रविवार सुबह तेल अवीव और हाइफा में तय जगहों पर जमा हुए और फिर उन्हें सड़क मार्ग से यहां से लगभग 120 किलोमीटर दूर इजराइल-जॉर्डन सीमा पर शेख हुसैन ब्रिज ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इजराइल-जॉर्डन सीमा पर आव्रजन और सीमा संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, समूह 120 किलोमीटर दूर अम्मान हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ।

Read Also: पुरी रथ यात्रा- CM माझी ने दिए ‘दुर्घटना मुक्त’ आयोजन के निर्देश

हिब्रू विश्वविद्यालय के शोधकर्ता अरविंद शुक्ला उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें रविवार की सुबह इजराइल से निकाला गया। उन्होंने मुश्किल हालातों में दूतावास द्वारा सहज और सुनियोजित प्रक्रिया की तारीफ की। शुक्ला ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, मैंने वीजा प्रक्रिया पूरी कर ली है और जॉर्डन की तरफ जा चुका हूं। दूतावास ने हमारी यात्रा को सुविधाजनक बनाने में बहुत मदद की और हमारी अच्छी तरह से देखभाल की गई। तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि इजराइल और जॉर्डन की सरकारों ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और व्यवस्थित आवाजाही पक्की करने में जरूरी सहयोग किया। इसमें कहा गया है कि जॉर्डन स्थित भारतीय दूतावास ने इजराइल से निकाले गए लोगों की अगवानी की और अम्मान हवाई अड्डे तक उनकी आगे की यात्रा को सुविधाजनक बनाने में अहम भूमिका निभाई। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए अम्मान से नयी दिल्ली तक विशेष उड़ानों की व्यवस्था की है। आने वाले दिनों में मिस्र से भी कुछ उड़ानें संचालित करने की योजना है, क्योंकि इजराइल के दक्षिण में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *