AAP पार्षदों को रातों- रात खरीदना लोकतंत्र का मजाक है – AAP प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग

Chandigarh Mayor Election : आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के एएपी पार्षदों को रातों-रात खरीदना देश में लोकतंत्र का मजाक है।मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि पहले उनकी गद्दारी कैमरे में कैद हुई, फिर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर गौर किया और उन्हें निर्देश दिए। अब उन्होंने ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू किया है.’ रातों-रात उन्होंने एएपी पार्षदों को खरीद लिया। ये लोकतंत्र का मजाक है। ये चिंता का विषय है कि हमारा देश कहां जा रहा है।

 Read also-सात-आठ साल पहले सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में निवेश और नौकरियों को लेकर अच्छा माहौल बनेगा – PM MODI

मलविंदर सिंह कंग, प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी: पहले इन लोगों की चोरी कैमरे की आंख में पकड़ी गई। जिसको सुप्रीम कोर्ट ने भी नोटिस किया और इनको डायरेक्शन दी। और अब अपरेशन लोटस चला के रातों रात इस तरीके से आम आदमी पार्टी के काउंसलर खरीदे जा रहे हैं। मुझे लगता है इससे बड़ा मजाक देश में और देश की डेमोक्रेसी में कभी नहीं हुआ। आखिरकार भाजपा के राज में देश जा किस तरफ रहा है ये सबसे बड़ी फ्रिकमंदी और खतरनाक स्थिति है। लगातार सेंट्रल एजेंसियों का मिस यूज किया जा रहा है लोगों को हर तरीके से डराया धमकाया जा रहा है। और सिर्फ और सिर्फ जो अपनी चोरी पकड़ी गई है उसको जस्टिफाई करने के लिए इस तरीके से गला घोंटा जा रहा है लोगों के फतवे का। और आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी है हमें पूरी उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट चंडीगढ़ के लोगों को न्याय देगा।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *