Illegal immigrants: अमेरिका से निर्वासित भारतीयों की अपमानजनक वापसी को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने सवाल उठाए कि आखिर क्यों अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों को अमानवीय तरीके से भारत लाया गया।राज्यसभा में विदेश मंत्री के बयान के दौरान जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष के नेताओं ने भारतीय नागरिकों की अपमानजनक वापसी को लेकर कई सवाल उठाए। कांग्रेस नेता रणदीप सुजेवाला ने कहा कि बेड़ियों में जकडे भारतीयों की अपमानजनक वापसी से पूरे देश का अपमान हुआ है।हमारे नागरिकों के साथ आतंकियों जैसा बर्ताव किया गया है।वही आप पार्टी सांसद संजय सिंह,समाजवादी पार्टी सांसद प्रो रामगोपाल यादव, आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी भारतीयों के अपमान को लेकर तीखे सवाल पूछे।
Read also-अप्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर बिफरे एस. जयशंकर, विपक्ष को दी ये नसीहत
विपक्ष की ओर से उठाई गई आपत्तियो का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम जानते हैं कि कल 104 लोग वापस आए हैं। हमने ही उनके भारतीय होने की पुष्टि की है।विदेशमंत्री ने कहा कि अवैध प्रवासियों को हथकड़ी लगाना अमेरिकी सरकार की नीति है। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हम अमेरिकी सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके साथ दुर्व्यवहार न हो। विदेश मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वापस लौटने वाले प्रत्येक निर्वासित व्यक्ति के साथ पूछताछ कर पता लगाएं कि वे अमेरिका कैसे गए, एजेंट कौन था।
Read also-अवैध प्रवासी भारतीय की वापसी पर संसद में मचा हंगामा, प्रियंका गांधी ने सरकार से की ये डिमांड
हम सावधानी बरतेंगे ताकि यह फिर न हो।वहीं विदेश मंत्री के बयान से असंतुष्ट विपक्ष ने वाकआउट कर अपना विरोध दर्ज कराया।इधर लोकसभा में भी विदेश मंत्री जयशंकर ने निर्वासित भारतीयों के मुद्दे पर बयान दिया, हालांकि विपक्ष के भारी हंगामें के चलते बजट पर चर्चा नहीं हो पायी।हंगामे के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को कड़ी नसीहत दी।भारी हंगामे के चलते लोकसभा अध्यक्ष ने इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।