Pahalgam Attack News: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार बुधवार यानी की आज 30 अप्रैल को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उनके आधिकारिक आवास पर सुबह 11 बजे शुरू हुई। पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई थी और केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की 23 अप्रैल को बैठक हुई थी, जिसमें आतंकी हमले की निंदा की गई थी।
Read Also: अमेरिका ने किया भारत, पाकिस्तान से तनाव नहीं बढ़ाने का आग्रह
बता दें, इस बैठक में पाकिस्तान को लेकर रणनीति पर फाइनल मुहर लग सकती है। सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों पर बनी कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य सदस्य शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA) की अहम बैठक होगी। तीसरी बड़ी बैठक कैबिनेट की आर्थिक मामलों की कमेटी (CCEA) की होगी। आखिरी में कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों पर कार्रवाई के बारे में चर्चा होगी।
पीएम मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत हर आतंकी और उनके मददगारों को पहचानकर उनका पीछा करेगा और उन्हें सजा देगा।
