पाकिस्तान का ‘बचाव’ करने के आरोप में असम के विधायक को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

पहलगाम आतंकी हमला, असम गिरफ्तारियां, अमीनुल इस्लाम, पाकिस्तान समर्थन, सोशल मीडिया, AIUDF विधायक, ABVP शिकायत, असम यूनिवर्सिटी छात्र, हिमंता बिस्वा सरमा, Pahalgam terror attack, Assam arrests, Aminul Islam, Pakistan support, social media, AIUDF MLA, ABVP complaint, Assam University students, Himanta Biswa Sarma

Pahalgam Terror Attack: असम में विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक अमीनुल इस्लाम को शुक्रवार को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। विधायक पर पहलगाम आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का बचाव करने का आरोप है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी..Pahalgam Terror Attack

Read also- गोवा CM ने अल्पकालिक वीजा पर आए लोगों को देश छोड़ने के दिए आदेश

उन्होंने बताया कि नगांव के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोनोश्रीपूर्णा खोंड ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और विधायक को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।इस्लाम को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से भड़काऊ बयान दिए थे।नगांव सदर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read also-Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राजौरी में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने गुरूवार को कहा था कि विधायक एक वीडियो में पाकिस्तान और हमले में उसकी संलिप्तता का बचाव करते नजर आए थे।ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने विधायक के बयानों से खुद को अलग करते हुए कहा कि ये उनके निजी विचार हैं, पार्टी के नहीं। मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए थे। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *