यूएन। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण का भारत ने बहिष्कार किया है। जैसे ही इमरान खान का भाषण शुरु हुआ यूएन जनरस असेंबली हॉल में मौजूद भारतीय प्रतिनिधि ने वॉक आउट कर दिया। इमरान खान ने अपने भाषण में भारत, कश्मीर, आरएसएस, बीजेपी सरकार, गुजरात दंगा, बाबरी मस्जिद और सीमा पर सीजफायर का राग अलापा है।
आपको बता दें, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का भाषण शुरु होते ही यूएन जनरस असेंबली हॉल में मौजूद भारतीय प्रतिनिधि ने वॉक आउट कर दिया। इस पर यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की 75वीं महासभा में पाक पीएम का बयान कूटनीतिक तौर पर निम्नस्तर का था। उनके बयान में झूठे इल्जाम लगाना, व्यक्तिगत हमले करना, अपने यहां के अल्पसंख्यकों का हाल न देखकर भारत पर टिप्पणी करना शामिल था। उन्होंने कहा कि राइट टू रिप्लाई में जवाब दिया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन कोरोना के मद्देनजर इस बार वर्चुअली हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने अपने भाषण में आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी और नेहरू के सेक्युलर मूल्यों को पीछे छोड़ आरएसएस भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। इसके साथ ही पाक पीएम ने अपने भाषण में 2002 के गुजरात दंगों का भी जिक्र किया और कहा कि भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहा है।
इमरान खान ने एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा है। उन्होंने कहा है कि भारत ने कश्मीर पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है और वहां के लोगों के मानवाधिकार का हनन कर रहा है। कश्मीर में आवाज उठाने वाले लोगों पर पैलट गन चलाया जा रहा है, उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। यह सब आरएसएस की विचारधारा वाली बीजेपी की राज में हो रहा है। इसके साथ ही पाक पीएम ने यूएन के अपने भाषण में बाबरी मस्जिद का भी जिक्र किया और कहा कि 1992 में बाबरी मस्जिद को भी तोड़ दिया गया।
सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने उलटा इसका इल्जाम भारत पर ही लगा दिया। पाक पीएम ने यूएन संबोधन में कहा कि भारत सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। वहीं पाक पीएम इमरान खान ने अप्रत्यक्ष तौर पर युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि अगर आरएसएस की विचारधारा वाली बीजेपी के नेतृत्व की सरकार अपने कारनामे बंद नहीं करेगी तो हम अपने अस्तित्व के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे।
इसके दूसरी तरफ आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले हैं। संभावनाएं है कि अपने इस संबोधन में वह इमरान खान के भाषण पर करारा जवाब देते नजर आएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

