हरियाणा: प्रदेश के पुन्हाना शहर में पनीर डेयरी का प्लांट आस-पास के स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी आफत बन रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पनीर डेयरी प्लांट निकालने वाला बेकार पानी और कचरा पास के बने बरसाती नाले में छोड़ा जा रहा है, जोकि बहुत बदबूदार गंध छोड़ता है। इसकी बदबू के कारण स्थानीय निवासियों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है। इससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने पनीर डेयरी पर हंगामा भी किया है। इसके अलावा कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
आपको बता दें, पुन्हाना–जमालगढ़ रोड पर स्थित पनीर डेयरी प्लांट के वेस्ट(बेकार) पानी से आने वाली बदबू स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। जिसको लेकर आस-पास के लोगों ने शनिवार को डेयरी के सामने जमकर हंगामा किया। लोगों ने ये भी बताया कि पनीर डेयरी से निकलने वाला गंदा पानी काफी बदबूदार होता है, जो पास में बने बरसाती नाले में छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण यहां उनका सांस लेना और जीना मुहाल हो गया है। हंगामा करने वाले लोग कई बार इस समस्या को लेकर डेयरी संचालक को बता भी चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। समस्या जस की तस बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रोजगार मेले में शिरकत कर युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
इस मामले पर पुन्हाना निवासी बसरू, जाकिर, साजिद, जानू, इदरीश और जाहिद सहित अन्य लोगों ने बताया कि पुन्हाना–जमालगढ़ रोड पर स्थित पनीर डेयरी से निकलने वाला जहरीला पानी पास में बने बरसाती नाले में जा रहा है। जिसकी बदबू से आस-पास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। इसके साथ ही यह गंदा पानी खेतों में भी जा रहा है। जिससे ना केवल उनकी फसल नष्ट हो रही है, बल्कि आस–पास कृषि योग्य भूमि की उपजाऊ क्षमता को भी जहरीला पानी नष्ट कर रहा है। शहरवासियों का ये भी गंभीर आरोप है कि उक्त डेयरी संचालक डेयरी में पनीर बनाने में खतरनाक केमिकल व दवाईयों का इस्तेमाल करते हैं जो न केवल मनुष्य के जीवन व स्वास्थ्य के लिए खतरा है बल्कि पर्यावरण को भी दूषित करते है। पनीर बनाने में यहां दूध को प्रयोग नहीं किया जाता। इस मिलावटी पनीर को आस–पास के क्षेत्रों सहित गुरुग्राम और दिल्ली के एनसीआर क्षेत्र में भी सप्लाई किया जाता है।
इसके अलावा स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी महिलाएं पशुओं के लिए चारा लेने अपने खेतों पर जाती है, जिन्हें बदबू वहां बिल्कुल भी रुकने नहीं देती है। लोगों ने कहा कि गंदे पानी से यहां पेयजल संकट भी खड़ा हो रहा है, आस-पास की बोरिंग में भी गंदा पानी आ रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में आस-पास के क्षेत्र में पानी की बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि पहले भी इसका विरोध किया और डेयरी से निकलने वाले गंदे पानी को बंद करने की मांग डेयरी संचालकों से की गई ,लेकिन उक्त डेयरी संचालकों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस डेयरी से निकलने वाले जहरीले पानी को रुकवाया जाए ताकि इस पानी से होने वाली समस्या से निजाद मिल सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

