मोगा में एंबुलेंस के कार से टकराने से 1 की मौत, 8 घायल

Panjab: 1 dead, 8 injured after ambulance collides with car in Moga, Punjab, Moga, Car and ambulance accident, patient death, Moga News, Mahendra Kumar, Medicity Hospital, Bathinda Hospital Refer, Moga latest News, Moga News update, Moga Hindi News, #panjabi, #caraccident, #RoadAccident, #accident, #ambulance, #patient, #hospital, #MogaNews, #bathinda-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Panjab: पंजाब (Panjab) के मोगा में एंबुलेंस और कार के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं। एक मरीज और उसके रिश्तेदारों को लेकर भटिंडा जा रही एंबुलेंस सड़क पर मोड़ लेने पर कार से टकरा गई। कार ड्राइवर का कहना है कि कार मोड़ते समय उसकी नजर हट गई। जिस वजह से टक्कर हो गई। एंबुलेंस के अंदर मरीज को मृत घोषित कर दिया गया जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Read Also: गर्ल्स हॉस्टल्स में तोडफोड़ के दौरान डॉक्टरों को दी रेप की धमकी, महिला डॉक्टरों ने छिपकर बचाई जान

बता दें, हादसे के परिणामस्वरूप एम्बुलेंस में सवार मरीज मौके पर मर गया। दोनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हो गए। दोनों वाहनों को भारी क्षति हुई। इस बड़े हादसे की वजह से सड़क पर कोई आवाजाही नहीं हुई, वरना यह और भी बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही, एक एम्बुलेंस की टक्कर से एक स्कूटर रिपेयर मिस्त्री की दुकान के बाहर खड़ी स्कूटर को भारी नुकसान हुआ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *