Vinesh Phogat Hospitalized: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के पदक जीतने से पहले सनसनीखेज खबर सामने आई।भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट की तबियत बिगड़ गई है। विनेश पानी की कमी के कारण बेहोश हो गई थीं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पेरिश ओलपिक में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदारी मानी जा रही है विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ओवरवेट के कारण डिसक्वालीफाई हो गई है।महिला पहलवान विनेश (Vinesh Phogat) को डिहाइड्रेशन के कारण खेल गांव के पालीक्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
Read also- सावधान : 35 पुराने स्मार्टफोन्स में बंद होगा WhatsApp, लिस्ट में कहीं आपका फोन तो नहीं
परिवार ने दिया बड़ा बयान – विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के डिसक्वालीफाई होने के बाद उनके परिवार वालों ने कुस्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कहा कि इसमें बृजभूषण शरण सिंह का हाथ हो सकता है इसमे ।बता दें कि विनेश फोगाट का 8 अगस्त को मुकाबला होना था।फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट की फाइट सारा एन हिवहिल्डेब्रांट से होनी थी।
विनेश की उम्मीदों पर फिरा पानी- आपको बता दें कि महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का वजन 100 ग्राम ज्यादा हो गया था,इसी वजह से उन्हें पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया।विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) से देश को गोल्ड की उम्मीद थी। 6 अगस्त को विनेश ने सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी। शानदार प्रदर्शन करने के बाद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन विदेश के डिसक्वालीफाई होने के बाद ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना अधूरा रह गया ।
यह भी जानें- डिसक्वालीफाई होने के बाद महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में कोई मेडल नहीं जीत पाएंगी। यानी फाइनल में पहुंचने के बाद भी विनेश को बिना मेडल के ही भारत लौटना पड़ेगा ।
