Paris Olympic: तीसरा मेडल जीतने से चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में चौथे नंबर पर रहीं

Paris Olympic: पेरिस ओलंपिक में शनिवार को तीसरे ओलंपिक पदक पर निशाना साधने उतरी हरियाणा की छोरी मनु भाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल मुकाबले में मनु के हाथ तीसरा मेडल आते-आते रह गया, क्योंकि वह चौथे स्थान पर रहने के कारण फाइनल से बाहर हो गईं।

Read Also: Eye Care: सावधान! क्या आप भी चलातें हैं लंबे समय तक अंधेरे में फोन, ये गंभीर बीमारियां कर सकती हैं अटैक !

25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में तीसरा ‘पदक’ जीतने से चूकीं मनु भाकर

आपको बता दें, भारत की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर ने 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली थी। शनिवार को प्रतियोगिता खेलने उतरी मनु तीसरे स्थान के लिए शूट-ऑफ में 3 निशाने चूक गईं, जिसके कारण वह स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं और फाइनल से बाहर हो गईं। इसके चलते मनु तीसरा ‘पदक’ जीतने से चूक गईं। इस इवेंट में वह काफी देर तक दूसरे नंबर पर रहीं। उनका मुकाबला हंगरी की मेजर वेरोनिका से था।

मनु ने Paris Olympic फाइनल में 28 अंक बनाए, जबकि कांस्य पदक विजेता हंगरी की मेजर वेरोनिका ने 31 अंक बनाए। कोरियाई निशानेबाज यंग जिन ने 37 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। फ्रांस की कैमिली को रजत मिला। उन्होंने भी 37 अंक बनाए, लेकिन स्वर्ण के लिए शूट-ऑफ में वह सिर्फ एक ही निशाना लगा सकीं। इसके दूसरी ओर तीरंदाजी के महिला व्यक्तिगत वर्ग में दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

Read Also: Wayanad Landslides: सेना की वर्दी में एक्टर मोहनलाल ने वायनाड के रिलीफ कैंपों का किया दौरा

गौरतलब है, हरियाणा की छोरी मनु भाकर पेरिस ओलंपिक(Paris Olympic) में एक के बाद एक दो कांस्य पदक जीतकर पहले ही इतिहास लिख चुकी हैं। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। मनु ने बीते रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। वहीं इसके बाद बीते मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक की 10 मीटर मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के लिए दक्षिण कोरिया की ली वोनहो और ओह ये जिन के खिलाफ मुकाबला खेला। भारतीय जोड़ी ने इस स्पर्धा में दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराकर दूसरे मेडल के रूप में कांस्य पदक को देश की झोली में डाला था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *