Paris Olympics: विनेश फोगाट पेरिस से पहुंचीं दिल्ली एयरपोर्ट, अपनों को देख फूट-फूटकर लगीं रोने

Paris Olympics: Vinesh Phogat reached Delhi airport from Paris, started crying after seeing her loved ones

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद, पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को भारत लौट आई है। भले ही उनका मेडल जीतने का सपना टूट गया हो, लेकिन बहादुर बेटी ने आज फिर से देश की धरती पर कदम रखा है। विनेश का स्वागत दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बड़े धूमधाम से किया गया है।

Read Also: Human Aging: क्या इंसान के जीवन में 2 बार आता है बुढ़ापा, अध्ययन में हुआ बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि विनेश फोगाट के लिए पेरिस ओलंपिक में काफी उतार-चढ़ाव रहे। उन्हें 50 किलोग्राम के गोल्ड मेडल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था। मुकाबले की सुबह आधिकारिक वजन में उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिससे वे मुकाबले से बाहर हो गई। इसके बाद उन्होंने संयुक्त सिल्वर मेडल के लिए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWI) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय (CAS) में अपील की थी, लेकिन उनकी याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया गया।

Read Also: Bihar Bridge: भागलपुर के सुल्तानगंज में बन रहे फोरलेन पुल का एक हिस्सा फिर गंगा नदी में ध्वस्त

इसके साथ ही विनेश ने पेरिस में दिल टूटने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन शुक्रवार रात को एक्स पर तीन पन्नों का एक लेटर शेयर किया, जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि वह कुश्ती में वापसी कर सकती हैं। एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान, विनेश को उनके समर्थकों का भारी समर्थन मिला, जिसने उनके हौसले को और भी बढ़ाया है। विनेश फोगाट की वतन वापसी के बाद का जश्न और उत्सव भारत के नागरिकों में जोरों पर है और देश भर में विनेश के वतन खाली हांथ लौटने पर भी पर जोश और उमंग नजर आ रहा है और अब उम्मीद जताई जा रही है की विनेश अपनी रिटायरमेंट वाली घोषणा से जल्द वापसी कर सकती हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *