Paris Paralympics 2024: भारतीय शटलर थुलासिमथी ( Lasimathi Murugesan ) मुरुगेसन ने पेरिस पैरालिंपिक में महिला सिंगल एसयू फाइव बैडमिंटन फाइनल में पहुंचने के लिए ऑल इंडिया मुकाबले में मनीषा रामदास को हरा दिया है।रविवार रात खेले गए सेमीफाइनल में मुरुगेसन ने रामदास को 23-21, 21-17 से हराया।थुलासिमथी मुरुगेसन (Lasimathi Murugesan) ने कहा, “ये सपने के सच होने जैसा है। खुशी तो है लेकिन मुझे फाइनल के लिए तैयारी करने की जरूरत है। ये मेरे लिए बहुत कठिन सफर रहा है।”
Read also-Sanjay Raut ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप कहा- चुनाव जीतने के लिए दंगे कराती है NDA
फाइनल मैच चीन से खेलेगी थुलासिमथी मुरुगेसन – एसयू फाइव श्रेणी उन एथलीटों के लिए है जिनके शरीर के ऊपरी हिस्सों में विकलांगता है।थुलासिमथी मुरुगेसन की टक्कर सोमवार को फाइनल में चीन के यांग क्यूक्सिया से होगी।पेरिस पैरालिंपिक में महिला सिंगल एसयू फाइव वर्ग में केवल छह एथलीट प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
Read also-नहीं रुक रहा बहराइच में भेड़ियों का आतंक, 70 साल की बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार
मुरुगेसन ने जीता मैच- आपको बता दें कि पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट का शानदार खेल जारी है । 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास ने अपने दूसरे मैच में कोरिया के शिन क्यूंग ह्वान को 26-24, 21-14 के स्कोर से हराया और एसएल 4A श्रेणी में ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया पेरिस के ला चैपल एरिना में दो भारतीय शटलरों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला, जिसमें मुरुगेसन ( Lasimathi Murugesan ) विजेता बनकर उभरीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter