संभल हिंसा समेत कई मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा, संसद की कार्यवाही बाधित

Parliament Proceedings Disrupted: Opposition ruckus on many issues including Sambhaal violence, Parliament proceedings disrupted, #LokSabhaElection2024, #WinterSession, #Adani, #LokSabha, #sambhalnews, #parliament, #ParliamentSession, #ArunGovil, #politics, #PoliticalNews, #BJPGovernment, #Congress

Parliament Proceedings Disrupted: लोकसभा और राज्यसभा की बैठक एक-एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।भारी हंगामे के चलते शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन दोनों सदनों में शून्यकाल व प्रश्नकाल की कार्यवाही नही चल पायी। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और अडानी से जुड़े मामले को जोरशोर से उठाने लगे। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसदों ने उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा की घटना को उठाने हुए हंगामा किया।

Read Also: फार्मा फैक्ट्री में जहरीला धुआं निकलने से 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया। इस बीच, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कई सांसद आसन के समीप पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। स्पीकर ओम ने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की।ओम बिरला ने बीजेपी के सांसद अरुण गोविल का जिक्र करते हुए कहा कि वह पहली बार प्रश्नकाल में प्रश्न पूछ रहे हैं, ऐसे में सदन की कार्यवाही चलने दी जाए। हालांकि, हंगामा नहीं थमा और विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही।

लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय है, सबका समय है। आप प्रश्नकाल चलने दें, आपको हर मुद्दे पर चर्चा करने का अवसर दिया जाएगा। भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। इस बीच सदन से बाहर आए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा।राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि छोटे मामलो में अन्य लोगों की गिरफ्तारियां हो रही है,पर इतने बड़े मामले में अडानी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।

Read Also: संविधान के साथ धोखाधड़ी! आरक्षण पाने के मकसद से किया गया धर्म-परिवर्तन अस्वीकार

वहीं सत्ता पक्ष के सांसदों ने सदन ना चलने देने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाए। इधर राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि उन्हें अडानी, मणिपुर हिंसा, संभल हिंसा और दिल्ली में अपराध के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कुल 18 नोटिस मिले हैं।राज्यसभा सभापति ने सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए।इसके बाद हुए भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *