Partition Horrors Remembrance Day: देश के विभाजन और बंटवारे की बलि चढ़े देशवासियों की याद में हर साल 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) मनाया जाता है। PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस काले दिन को याद करते हुए बुधवार 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है।
Read Also: दिल्ली हवाई अड्डे का नया टी1 टर्मिनल 17 अगस्त से होगा शुरू
जानें क्यों मनाते हैं Partition Horrors Remembrance Day ?
भारत के इतिहास 14 अगस्त को आँसुओं से लिखा जाने वाला दिन बताया जाता है। क्योंकि इसी दिन देश का विभाजन हुआ था। 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त 1947 को भारत को एक अलग राष्ट्र घोषित कर दिया गया था। देश में 15 अगस्त के दिन जहां एक तरफ आजादी की खुशी का माहौल था, वहीं दूसरी तरफ एक रात पहले यानी कि 14 अगस्त को दिल दहला देने वाला मंज़र था। इस दिन लोग देश के बंटवारे की बलि चढ़ रहे थे।
बता दें, एक रात पहले ट्रेनों में पाकिस्तान से आ रहे लुटे-पिटे हिंदू व सिख शरणार्थियों का देश में तांता लगा हुआ था। अनेकों लोग अपने परिवारों से बिछड़ चुके थे। जहां देश को आजादी हासिल करते देख खुशी हो रही थी, वहीं विभाजन व रक्तपात के चलते लोगों के दिलों में दुख की लहर दौड़ रही थी। सांप्रदायिक तनाव, दंगे फसाद और शरणार्थियों की बेतहाशा भीड़ पर सरकारी कोशिशें नाकाम हो रहीं थी और चारों तरफ दुख का माहौल था। इस दुखद दिन की याद में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान PM मोदी ने 2021 में 14 अगस्त को हर साल विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
PM ने किया पीड़ितों को याद
इस दुखद दिन पर PM ने पीड़ितों को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए कहा “विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस पर हम उन लोगों को याद करते हैं जो विभाजन के दौरान प्रभावित हुए थे। यह उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है। विभाजन के दौरान कई लोग प्रभावित हुए, उन्हें अपना जीवन फिर से शुरू करना पड़ा। आजहम अपने राष्ट्र में एकता और भाईचारे के बंधन की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।”
Read Also: मद्रास HC ने BJP की तिरंगा रैली को शर्तों के साथ दी मंजूरी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विभाजन से पीड़ित लोगों को दी श्रद्धांजलि
शाह ने इस मौके पर X पर पोस्ट करते हुए विभाजन के दौरान अमानवीय पीड़ा झेलने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा, “इसमें कई लोग बेघर हो गए और कई ने अपनी जान गंवा दी। जो राष्ट्र अपने इतिहास को याद रखता है वह अपना भविष्य बना सकता है और एक शक्तिशाली देश के तौर पर उभर कर आ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस दिन को मनाना राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में एक मूलभूत अभ्यास है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
