प्रदीप साहू – इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि किसी भी पार्टी से इनेलो का गठबंधन हो सकता है। गठबंधन को लेकर इनेलो के द्वार खुले हैं और विपक्ष भी सत्ता पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए एकजुट है। अगर गठबंधन होगा तो सत्ता का सफाया करने में आसानी होगी।
दरअसल इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला पार्टी की परिवर्तन पद यात्रा के दौरान दादरी जिले में तीन दिन से लगातार ग्रामीण व शहरी सभाएं कर रहे हैं और अभय चौटाला की गैर मौजूदगी में यात्रा के साथ-साथ रथ द्वारा लोगों से मिल रहे हैं। ग्रामीण सभाओं के दौरान चौटाला लोगों को एकजुट होने का भी आह्वान करने के साथ-साथ आगामी चुनावों में सरकार बनने पर किसान, युवा, मजदूर सहित सभी वर्गों के लिए घोषणाएं भी कर रहे हैं। अभय चौटाला की गैर हाजिरी में इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला व अर्जुन चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ पद यात्रा में चल रहे हैं।
Read Also – “हेलो मै अनिल विज बोल रहा हूँ आप नागरिक हस्पताल मे पहुंचो” स्वास्थ्य मंत्री ने किया कोरोना मॉक ड्रिल का मुआयना
पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि गठबंधन हुआ तो सत्ता का सफाया करने में आसानी होगी। ऐसे में इनेलो पार्टी यात्रा के माध्यम से सत्ता को बाहर करने के लिए मैदान में है। कहा कि इनेलो पार्टी ऐसी सरकार के गठन के पक्षधर है जो जनहित व विकास के कामों में रुचि रखें। इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा में लोगों का जो सहयोग मिल रहा है, जल्द ही कुशासन का अंत होगा। प्रदेश के लोगों के हितों की रक्षा के लिए स्वच्छ राजनीति कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

