Pench Tiger Reserve : अंतर-राज्यीय बाघ स्थानांतरण योजना के तहत रविवार को मध्यप्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य से एक बाघिन को ‘एयरलिफ्ट’ कर पड़ोसी राज्य राजस्थान के विषधारी बाघ अभयारण्य भेजा गया।वन विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पिछले 24 दिनों से इस बाघिन (पीएन-224) को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे लेकिन सफलता आज मिली।पेंच बाघ अभयारण्य के उपनिदेशक रजनीश सिंह ने बताया कि अंतर-राज्यीय बाघ स्थानांतरण के लिए तीन वर्षीय बाघिन पीएन-224 को जंगल से पकड़ने के बाद सुकतरा हवाई पट्टी से ‘एयरलिफ्ट’ कर राजस्थान ले जाया गया।
Read also- कश्मीर को वैकल्पिक लिंक देने वाली दो सड़कें बर्फबारी के कारण हुईं बंद, तीन लोगों को बचाया गया
उन्होंने कहा कि यह स्थानांतरण न केवल रामगढ़ विषधारी में बाघों की संख्या बढ़ाएगा, बल्कि विभिन्न ‘टाइगर लैंडस्केप’ के बीच आनुवंशिक विविधता को मजबूत करने में भी सहायक सिद्ध होगा।उन्होंने कहा कि यह अभियान वैज्ञानिक वन्यजीव प्रबंधन और तकनीकी कौशल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।भारत में बाघों की सबसे अधिक संख्या मध्यप्रदेश में है।Pench Tiger Reserve
राज्य में नौ बाघ अभयारण्य हैं। स्थानांतरण की रणनीति के तहत बाघों की आबादी में आनुवंशिक विविधता को बढ़ाना शामिल है। इसके लिये अलग-अलग समूहों में नए बाघों को शामिल किया जाता है, जिससे अंतःप्रजनन के जोखिम में कमी आने के साथ प्रजातियों के दीर्घकालिक अस्तित्व को बनाए रखने में मदद मिलती है।सिंह ने बताया कि सुबह से दोपहर तक कई बार हाथियों से घिरने के बाद बाघिन पकड़ में आई, जिसके बाद उसे बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया गया और फिर वाहन से सुकतरा हवाई पट्टी लाया गया।Pench Tiger Reserve Pench Tiger Reserve Pench Tiger Reserve
Read also- धार में सीएम राइज स्कूल के निर्माण में देरी, शौचालय के बगल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं छात्र
उन्होंने कहा कि पिंजरे में बंद इस बाघिन को वायु सेना के हेलीकाप्टर एमआइ-17 से लगभग शाम छह बजे राजस्थान के विषधारी बाघ अभयारण्य ले जाया गया।उन्होंने कहा कि बाघिन के साथ अभयारण्य के वन्यप्राणी चिकित्सक डा. अखिलेश मिश्रा के अलावा सहायक संचालक गुरलीन कौर (आइएफएस), रूखड़ रेंजर लोकेश पवार, डब्ल्यूसीटी के वन्यप्राणी चिकित्सक डा. प्रशांत देशमुख एवं राजस्थान से आए वन अधिकारी भी हेलीकाप्टर एमआइ-17 में रवाना हुए।उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की टीम को बाघिन की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है।Pench Tiger Reserve
