Loksabha Election : जयराम रमेश ने क्यों कहा लोग पीएम मोदी से तंग आ चुके हैं ? जानें

Jairam Ramesh on PM MODI

Jairam Ramesh on PM MODI:कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठजीवी’ बताया। उनके कहने का मतलब था कि पीएम हमेशा झूठ बोलते हैं और कभी सच का सामना नहीं करते।पीटीआई को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जयराम रमेश ने कहा, “पीएम तेजी से अपनी याददाश्त खो रहे हैं। उन्होंने कभी भी सच्चाई का पालन नहीं किया। वे ‘झूठजीवी’ हैं। वे आज जो कहते हैं, कल भूल जाते हैं और कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा। बेशक वे कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं। वो हिंदू-मुस्लिम, मुस्लिम लीग, मंगलसूत्र, धर्म-आधारित आरक्षण के बारे में बात कर रहे हैं जोकि उनकी तरफ से दिए गए सभी फर्जी बयान हैं।”

Read also- Loksabha Election : मीसा भारती ने PM पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं ‘क्या किया 10 सालों में?’

इससे पहले पीटीआई वीडियो को दिए इंटरव्यू में पीएम ने इस बात से इनकार किया था कि उन्होंने कभी अल्पसंख्यकों पर हमला किया है।जयराम रमेश ने कहा कि चार जून लोगों को 2004 की याद दिलाएगा, जब विपक्षी गुट इंडिया को स्पष्ट जनादेश मिलेगा।उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा।रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक पिच तैयार कर रहे थे, लेकिन उनकी पार्टी ने इस पर खेलने से इनकार कर दिया और उनकी ‘‘गुगली और बाउंसर’’ को भी नाकाम कर दिया।

रमेश ने कहा, “ये 2004 का पल है, आप देखेंगे। लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा, मुझे आपको याद दिलाना होगा कि 2004 के चुनाव के नतीजे 13 मई 2004 को आए थे। 17 मई तक ये साफ हो गया था कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनने जा रहे थे, इस बार ये और भी जल्दी हो सकता है। ये चुनाव ‘पीएम कौन बनेगा’ इस बारे में नहीं है, बल्कि ‘किस गठबंधन को जनादेश मिलेगा’ इस पर है।उन्होंने कहा, “हम एक पार्टी केंद्रित लोकतंत्र हैं। हम अमेरिकी प्रणाली की तरह नहीं हैं, ये व्यक्तियों के बीच ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है। ये 2004 का पल है। 1962 में शर्लक होम्स रहस्य पर आधारित एक फिल्म रिलीज हुई थी – ‘द हाउंड ऑफ द बास्करविल्स’ – ‘बीस साल बाद’, जिसमें वहीदा रहमान और विश्वजीत ने अभिनय किया था। 20 साल बाद आप इसे दोहराते हुए देखेंगे।”

Read also- Side Effects of Plastic Bottles: अगर आप भी पीते है प्लासिटक की बोतल का पानी तो हो जाए सावधान !

रमेश ने ये भी कहा कि चार जून के फैसले के बाद पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर विपक्षी गठबंधन के दलों के बीच कोई समस्या नहीं होगी।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा को प्रयागराज, वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, अलीगढ़,मुरादाबाद,अमरोहा और संभल जैसी जगहों पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।रमेश ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री से लोग तंग आ चुके हैं। वे (मोदी) थक चुके हैं और फीके पड़ गए हैं। चार जून को जब नतीजे आएंगे तो यूपी में बहुत प्रभावशाली बदलाव होगा।”

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी की 80 सीटों में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि एनडीए सहयोगी अपना दल को दो सीटें मिली थीं। वहीं महागठबंधन (एसपी, बीएसपी, आरएलडी) ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी।रमेश ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी पूरे चुनाव के दौरान ध्रुवीकरण में लगे रहे और सांप्रदायिक पिच ​​तैयार करने में जुटे रहे।

उन्होंने कहा, “मैं क्रिकेट की भाषा का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहता। एक पिच है जिसे वो हर रोज तैयार करते हैं। हमारे पास अभी भी नौ दिन और हैं। चुनाव प्रचार 30 मई को खत्म होगा। वे (मोदी) सांप्रदायिक पिच पर क्या नई चीजें लाएंगे, ये केवल वह ही जानते हैं।रमेश ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री परेशान हैं। वे 400 पार और मोदी की गारंटी के बारे में बात करते थे, लेकिन इसके बारे में भूल गए हैं। वे निवर्तमान प्रधानमंत्री हैं और ‘इंडिया’ को चार जून को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *