नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी(GST) की नई दरों को “जीएसटी बचत उत्सव” बताया। प्रधानमंत्री ने कहा है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर टैक्स में छूट के साथ जीएसटी दरों में बदलाव डबल राहत है। वहीं नवरात्रि के पहले दिन से देशभर में GST की नई दरें लागू हो चुकी हैं, सरकार के इस फैसले से आम जनता के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है, क्योंकि उनकी जरूरत का सामान अब काफी सस्ता हो जाएगा।
Read Also: GST: 395 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम करना जनता के लिए बहुत बड़ी राहत- गृह मंत्री शाह
आपको बता दें, केंद्र सरकार ने हाल ही में GST स्लैब में बदलाव किया है। काउंसिल ने टैक्स स्लैब को आसान बनाते हुए अब सिर्फ 2 दरें 5 फीसदी और 18 फीसदी रखी हैं। हालांकि, कुछ महंगे सामान जैसे लग्जरी कार, तंबाकू और सिगरेट पर अलग से 40 फीसदी टैक्स स्लैब लगेगा। इससे पहले जीएसटी स्लैब में 4 दरें थीं। अलग-अलग सामान पर 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत टैक्स लगता था।
GST काउंसिल ने रसोई के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवा और उपकरणों से लेकर ऑटोमोबाइल तक करीब 375 आइटम पर दरें कम कर दी हैं। इसका मतलब है कि घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, सूखे मेवे, कॉफी और आइसक्रीम, रसोई का सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम- टीवी, एसी और वाशिंग मशीन सस्ती हो गई हैं। सरकार का अनुमान है कि इससे लोगों को पूरे साल में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी सुधारों को अपने आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण से जोड़ा है। उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पादों को खरीदने और उसे बढ़ावा देने की अपील की। PM मोदी ने कहा कि इंडियन मैन्युफैक्चरिंग को अपनी पुरानी ताकत फिर से हासिल करनी होगी। नया जीएसटी छोटे व्यवसायों और छोटे कारोबारियों की मदद करेगा। इससे व्यापार करना आसान होगा और निवेश भी बढ़ेगा। नई जीएसटी दरें उनकी सरकार के ‘नागरिक देवो भव:’ के मंत्र को दर्शाती हैं। इससे निर्माण और स्वास्थ्य क्षेत्रों में खर्च में कटौती के अलावा रोजमर्रा का सामान सस्ता हुआ है।