India Strikes Pakistan: जम्मू कश्मीर के राजौरी के इरवान खेतार गांव में पाकिस्तानी गोलाबारी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।यह गांव नियंत्रण रेखा के पास स्थित है।राघव शर्मा, जिनका घर क्षतिग्रस्त हुआ, उन्होंने कहा, “दोपहर करीब डेढ़ बजे गोलाबारी हुई, यह बहुत जोरदार थी। अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे। आप खुद देख सकते हैं कि घरों को कितना नुकसान पहुंचा है।”हालांकि उन्हें पाकिस्तानी गोलाबारी का खामियाजा भुगतना पड़ा, लेकिन ग्रामीण इस बात से खुश हैं कि सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया।शर्मा ने कहा, “आतंकवादी हमला पूरी तरह से उचित है। पहलगाम में निर्दोष लोग मारे गए…हमने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।”
Read also-India Strikes Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का किया आह्वान
रक्षा मंत्रालय ने देर रात एक बजकर 44 मिनट पर एक बयान में कहा, ‘‘कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया।’पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को ‘‘युद्ध की कार्रवाई’’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘‘उचित जवाब’’ देने का पूरा अधिकार है। भारत की तरफ से बयान में कहा गया है, ‘‘किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्य के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।’’
Read also- Operation Sindoor: भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकाने किए तबाह
शहबाज शरीफ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और पाकिस्तानी सशस्त्र बल दुश्मन से निपटना बहुत अच्छी तरह से जानते हैं।’पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत की कार्रवाई की निंदा की। उसने कहा कि भारतीय वायु सेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र के भीतर रहते हुए, मुरीदके और बहावलपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार और कोटली और मुजफ्फराबाद में नियंत्रण रेखा के पार नागरिक आबादी को निशाना बनाकर, हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है।
उसके बयान में दावा किया गया कि भारत के ‘‘आक्रामक कृत्य’’ के परिणामस्वरूप नागरिकों की मौत हुई है और ‘‘ऐसे में पाकिस्तान अपनी पसंद के समय और स्थान पर उचित प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से लगी सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है।सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद, भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब सहित कई प्रमुख देशों से संपर्क किया और उन्हें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले के बारे में जानकारी दी।एक सूत्र ने कहा, “वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है।”
