(कृष्णा बाली): राशन कार्ड की समस्या को लेकर आज अंबाला कैंट नगर परिषद में लोगो ने सरकार का विरोध किया। लोगों ने नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों पर काम न करने के लगाए आरोप। लोगों का कहना है की पिछले कई दिनों से चक्कर काट रहे है। कभी साइट बंद करने का बहाना बना देते है तो कभी खाना खाने का। वहीं इस बारे में नगर परिषद एडमिनिस्ट्रेटर ने सभी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने शिकायत मिलने पर काम न करने वाले कर्मचारियों पर कारवाई किए जाए की बात कही।
अंबाला कैंट नगर परिषद मे राशन कार्ड की समस्या को लेकर लोगों का विरोध देखने को मिला। लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से नगर परिषद के चक्कर काट रहे है पर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। लोगों ने नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों पर काम न करने के आरोप लगाते हुए कहा कि हम कई दिनों से नगर परिषद के चक्कर काट रहे है पर हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। उन्होंने कहा की कभी इनकी वेब साइट नहीं चलती, कभी इनके पास टोकन नंबर नहीं होता तो कभी इनका खाने का समय हो जाता है। उन्होंने कहा की बात राशन कार्ड कटने की नही बल्कि बात काम करने की है, काम नहीं होता यहां।
उन्होंने आरोप लगाया की काम उन लोगों का जो इनके खास होते है वो काम कराके निकल जाते है और हम यह सुबह से तीन घटे से लाइन में लगे हैं चाय तक नहीं पी। उन्होंने कहा की दिहाड़ी मजदूरी वाले लोगो है बताओ कहां जाएं। वहीं एक महिला ने तो यह तक कहा की हमे तीन दिन हो गए है चक्कर काटते हुए। बोला जाता है की कल आना परसो आना। उन्होंने बताया की कल इन्होंने फैमिली ID पर नंबर लगाया था कि कल आना और आज यहां आए तो साइट बंद है उन्होंने कहा की हम पागलों की तरह चक्कर काट रहे है कल मेरा व्रत था और चक्कर आकर गिरने लगी थी ! लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान किए जाने की गुहार लगाई है।
Read also: वर्ष 2023-24 की बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक में सीएम खट्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं जब नगर परिषद एडमिनिस्ट्रेटर डॉक्टर निर्मल सिंह से बात की तो उन्होंने की कभी कभी वेब साइट को मोडीफाई किया जाता है तो उसकी वजह से भी प्रोब्लम आ जाती है लेकिन हर समय ऐसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब भी कोई मेरे पास आता है तो उसकी समस्या का समाधान तुरंत किया जाता है। वहीं उन्होंने कहा की अगर ऐसी समस्या सामने आ रही है तो मैं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर मीटिंग करके समझाऊंगा की किसी को परेशान न किया जाए और उनका काम समय पर किया जाए। वहीं उन्होंने साइट के बंद होने पर संज्ञान लेते हुए कहा की इसके लिए अगर पहले से ही जानकारी होगी तो उसको खबर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा ताकि लोग यहां आकर परेशान न हों। वहीं उन्होंने कहा की अगर लोग यहां आते है और उसके बाद कोई प्रॉब्लम आती है तो उसके लिए तो लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
