DUSU: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्रों ने सितंबर में हुए छात्र संघ चुनावों के लिए काउंटिंग की अनुमति देने के हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। साथ ही विश्वविद्यालय तारीख फाइनल करने के लिए मंगलवार को मीटिंग करने की प्लानिंग भी कर रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय को 26 नवंबर या उससे पहले वोटों की काउंटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है। शर्त ये भी है कि प्रचार के दौरान छात्रों ने जो जगह-जगह पोस्टर वगैरह लगाए, उसे साफ करने के लिए उठाए गए कदम पर्याप्त होने चाहिए। DUSU इलेक्शन ऑफिस के एक अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय नतीजे घोषित करने की तारीख तय करने के लिए मंगलवार को एक बैठक करेगा। ये नतीजे एक महीने से ज्यादा वक्त से लंबित हैं।
Read Also: गर्मी की तप से दिल्ली के लोग परेशान, सर्दी का कर रहे इंतजार, जानें कब से होगी शुरूआत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने DUSU अधिकारियों से नतीजों में तेजी लाने और भविष्य के चुनावों के लिए सुधारों पर विचार करने का आग्रह किया। ABVP के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने कहा कि हम लंबे समय से इसक इंतजार कर रहे थे। ABVP अदालत के फैसले का स्वागत करती है। हम अब DU प्रशासन से रिजल्ट की तारीख जल्द घोषित करने की मांग करते हैं।
कांग्रेस की स्टूडेंट विंग, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने काउंटिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की अपील की। NSUI के मीडिया सेल के अध्यक्ष रवि पांडे ने कहा कि वे डूसू नतीजों पर अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

