PM मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर देंगे करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात

#PM

शारदीय नवरात्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे। ईटानगर में, वह 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद PM मोदी त्रिपुरा में त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और माताबाड़ी स्थित माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर में विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे।

Read Also: Dadasaheb Phalke Award: ममूटी, अक्षय कुमार और कई लोगों ने मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई दी

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह लगभग 9 बजे होलोंगी के डोनी पोलो हवाई अड्डे पर पहुँचेंगे, जिसके बाद वे हेलीकॉप्टर से ईटानगर स्थित राजभवन के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद वे इंदिरा गांधी पार्क जाएंगे, जहां वे विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। वहीं PM मोदी तातो-I और हीओ जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, दोनों ही परियोजनाओं का विकास शि योमी जिले में यारजेप नदी पर किया जाएगा। इससे सालाना लगभग 802 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है। 240 मेगावाट की हीओ परियोजना का विकास भी राज्य सरकार और NEEPCO द्वारा 1,939 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे हर साल 1,000 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है।

मोदी तवांग में PM मोदी देवाइन योजना के तहत 145.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि 1,500 से अधिक लोगों की क्षमता वाला यह केंद्र वैश्विक मानकों को पूरा करेगा और क्षेत्र की पर्यटन और सांस्कृतिक क्षमता को बढ़ावा देगा।

इसके बाद PM मोदी त्रिपुरा के दौरे पर पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। 51 शक्तिपीठों में से एक इस मंदिर का पुनर्विकास केंद्र की प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) योजना के तहत 52 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है ताकि पूर्वोत्तर राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। इसका निर्माण महाराजा धन्य माणिक्य ने 1501 में करवाया था।

गोमती ज़िला मजिस्ट्रेट रिंकू लाठेर ने प्रधानमंत्री के इस दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि, “PM मोदी 22 सितंबर को दोपहर लगभग 3 बजे उदयपुर पहुंचेंगे और पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यह 45 मिनट का कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री कोई भाषण नहीं देंगे।”

लाठेर के मुताबिक, प्रधानमंत्री के दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि PM मोदी अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे पर उतरेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से पलाताना जाएंगे, जहां से वे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से मंदिर जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *