(प्रदीप कुमार )- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच आज टेलीफोन पर वार्ता हुई है।ये टेलीफोन वार्ता ऐसे वक्त हुई है जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूसी संघ के राष्ट्रपति महामहिम व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की।उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम को रूस के हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में आगे बताया गया है कि यूक्रेन के हालात पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने बातचीत और कूटनीति का अपना आह्वान दोहराया हैबयान में कहा गया है कि दोनों नेता संपर्क में बने रहने और दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयास जारी रखने पर सहमत हुए है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
