PM Modi : मिजोरम में पहली ट्रेन यात्रा को लेकर छात्र उत्साहित, ‘बड़ी और लंबी ट्रेन’ देखकर हुए आश्चर्यचकित

PM Modi, Indian Railway news, Train to Mizoram, Mizoram railway news, Delhi-Mizoram Rajdhani train, PM Narendra Modi news,

PM Modi : बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन के उद्घाटन के दिन आइज़ोल को दिल्ली से जोड़ने वाली मिज़ोरम की पहली राजधानी एक्सप्रेस में सवार हुए कुछ छात्रों के चेहरों पर उत्साह साफ़ दिखाई दे रहा था।कई छात्रों के लिए ये महज एक सफर नहीं, बल्कि यादगार मौका था क्योंकि ये उनकी पहली ट्रेन यात्रा थी।एक छात्र ने कहा कि ये मेरी पहली ट्रेन यात्रा है, मैं बहुत उत्साहित हूँ। मैंने इतनी बड़ी और लंबी ट्रेन पहले कभी नहीं देखी। ट्रेन की सवारी करना बहुत मज़ेदार है.PM Modi

Read also-Bollywood vs AI Deepfake : दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तस्वीरों के अवैध इस्तेमाल पर रोक

एक अन्य छात्र ने इस अनुभव के लिए अपनी खुशी जाहिर की। एक छात्र ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे इस ट्रेन यात्रा के लिए बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने अब तक सिर्फ़ फिल्मों और तस्वीरों में ही ट्रेनें देखी हैं। ये वाकई बहुत शानदार और सुंदर है। छात्रों के साथ आए शिक्षकों ने भी अपना उत्साह और प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज हम बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन के उद्घाटन के अवसर पर इस ट्रेन में सवार होने का अवसर पाकर बहुत उत्साहित हैं.PM Modi

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को मिज़ोरम की पहली रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और आइज़ोल को दिल्ली से जोड़ने वाली राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।भारतीय रेलवे के इतिहास में सबसे चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में से एक मानी जाने वाली 8,070 करोड़ रुपये की बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन को 2008-09 में मंजूरी दी गई थी और इसका निर्माण 2015 में शुरू हुआ था.

Read also-PM Modi Manipur Visit : PM मोदी ने मिजोरम में बैराबी-सैरंग रेल लाइन का किया उद्घाटन, मणिपुर का भी किया दौरा

इस लाइन में 45 सुरंगें, 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल शामिल हैं।सैरांग के पास पुल संख्या 144, 114 मीटर ऊंचा है और ये कुतुब मीनार से भी ऊंचा है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ये देश का सबसे ऊंचा घाट रेलवे पुल है।इस मार्ग में पांच सड़क ओवरब्रिज और छह अंडरपास भी हैं, जो बैराबी के अलावा चार मुख्य स्टेशनों होर्टोकी, कावनपुई, मुआलखांग और सैरांग को कवर करते हैं।मिजोरम और देश के बाकी हिस्सों के बीच सीधा रेल संपर्क क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित, कुशल और किफ़ायती यात्रा विकल्प प्रदान करेगा.PM Modi

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *