नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री: आज की बैठक में हमने कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। हम सहमत हैं की सभी विवादों और तनावों का समाधान डायलॉग और डिप्लोमेसी के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। हम इंडो-पैसिफिक में ग्रीस की सक्रिय भागीदारी और सकारात्मक भूमिका का स्वागत करते हैं। ये खुशी का विषय है कि ग्रीस ने इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव से जुड़ने का निर्णय लिया है। पूर्वी मेडिटेरियन क्षेत्र में भी सहयोग के लिए सहमति बनी है। भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान लॉन्च किया गया आई मेक कॉरिडोर लंबे समय तक मानवता के विकास में महत्तवपूर्ण योगदान देगा। इस पहल में ग्रीस भी एक अहम भागीदार बन सकता है। हम यूएन तथा अन्य वैश्विक संस्थानों के रिफॉर्म के लिए सहमत हैं, ताकि इन्हें समकालिक बनाया जा सके। भारत और ग्रीस वैश्विक शांति और स्थिरता में योगदान देने के लिए अपने-अपने प्रयास जारी रखेंगे।”
Read also-चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल: बीजेपी ने भारत को पाकिस्तान बना दिया है
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

