PM Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू के दौरे पर पहुंचे।इस दौरान पीएम ने 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया।मौलाना आजाद स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम बोलत है 370 जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों के साथ कहा कि अगले चुनाव में 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए। अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे। यहां जो लोग दशकों तक आभाव में जी रहे थे, उन्हेें भी आज सरकार के होने का अहसास हुआ है। आज आप देखिए गांव-गांव राजनीति की एक नई लहर चल पड़ी है।परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ यहां के नौजवानों ने बिगुल फूंक दिया है।”
Read also-पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी अशांत इलाके संदेशखाली पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी :भाईयों और बहनों आज हम नया जम्मू कश्मीर बनाता हुआ देख रहे हैं। प्रदेश के विकास में सहसे बडी़ दीवार धारा 370 की थी। इस दीवार को भाजपा ने सरकार ने हटा दिया है। इअब जम्मू कश्मीर एक संतुलित विकास की ओर बढ़ रहा है।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

