Parliament Session 2024 : देश में 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार 24 जून से आज से शुरू हो चुका है। ये सत्र कई मायने में खास होने वाला है।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों ने शपथ ले ली हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरे सीनियर लीडर्स ने भी सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सेशन में सांसद के तौर पर शपथ ली।लोकसभा मेंबर के रूप में पीएम मोदी का ये तीसरा कार्यकाल है। वो वाराणसी सीट से 2014 से जीतते आ रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने ही सदन के नेता के रूप में शपथ ली।
Read Also: Health : रसोई में रखे इस मसाला के फायदे जान रह जाएंगे दंग…सेवन करने से इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी संसद सदस्य के रूप में शपथ ली।राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट, अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर और नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र की नागपुर सीट से चुनाव जीता है।वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
Read also- Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर का मौसम हुआ सुहावना,झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत
पीयूष गोयल ने उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से जीत हासिल की। धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा की संबलपुर सीट से, राजीव रंजन सिंह बिहार के मुंगेर से और ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से चुनाव जीतकर आए हैं।बता दे कि महामहिम राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून को बहस शुरू होगी. वहीं, 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री बहस का जवाब देंगे.संसद का य़े सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलने वाला है और इन 10 दिनों के दौरान कुल 8 बैठकें होगी।